बेमेतरा जिले मेंं दशहरा पर्व एवं मिलाद-उन-नबी पर्व को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने दण्डाधिकारी नियुक्त

बेमेतरा जिले मेंं दशहरा पर्व एवं मिलाद-उन-नबी पर्व को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने दण्डाधिकारी नियुक्त


बेमेतरा, 13 अक्टूबर 2021।  कलेक्टर, एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान ने एक आदेश जारी कर दशहरा पर्व एवं मिलाद-उन-नबी पर्व को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के सभी चार अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने अपने अनुविभाग के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुलिस विभाग से समन्वय बनाकर अपने अपने क्षेत्र में सत्त निगरानी करेंगे। जारी आदेश के अनुसार बेमेतरा अनुविभाग के लिए दुर्गेश वर्मा, एसडीएम साजा के लिए धनराज मरकाम एसडीएम, नवागढ़ के लिए विश्वास रॉव मस्के एसडीएम एवं बेरला के लिए संदीप ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दायित्व सौंपा गया है। पर्व के दौरान सावधानी बरतते हुए चॉक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जावें। संवेदनशील स्थानों एवं चौक-चौराहों पर सत्त निगरानी रखी जावें। असमाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।