MLA मनेंद्रगढ़ की मांग पर नगरीय प्रशासन ने 14 वें एवं 15 वे वित्त अंतर्गत मूलभूत सेवाओं हेतु बेसिक ग्रांट व अन्य मद से कुल..676.554 लाख रुपए की लागत निर्माण होने वाले कार्यो की बड़ी राशि की हुई प्रशासनिक स्वीकृति..




.........
विधायक मनेंद्रगढ़ सहित क्षेत्र की जनता ने जताया आभार. दिया धन्यवाद..
अरमान हथगेन कोरिया/चिरमिरी
कोरिया/ चिरमिरी । मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के प्रयास से शिव डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अनुमोदन से नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के लिए 14 वें एवं 15 वे वित्त अंतर्गत मूलभूत सेवाओं हेतु बेसिक ग्रांट व अन्य मद से चिरमिरी नगर निगम हेतु 14 वें वित्त से 202.34 लाख रुपए के एवं 15 वें वित्त से 370.674 लाख रुपए के निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिली है एवं अपने विधानसभा के शहरी क्षेत्र नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के लिए 15 वें वित्त से 103.54 लाख रुपए के कार्यो की स्वीकृति प्राप्त हुई है । इन सभी कार्यो की कुल 676.554 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों को गति देने के लिए अपनी शासकीय अनुमति दी गई है जिनका मै अपनी विधानसभा के जन मानस की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हु ।
विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल एवं नगर निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल सहित चिरमिरी क्षेत्र की जनता ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ शिव डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।
विधायक मनेंद्रगढ़ ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रहा है । 15 वर्षों से भाजपा की सरकार के द्वारा इतने विकास कार्य कहीं नहीं कराए गए जितने वर्तमान मैं छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हो रहे हैं।