लोहारा पुलिस की पहल  ,,घर मे ही पाठशाला अभियान,, अनवरत जारी*      *वंनाचंल के बच्चो के लिए शिक्षा का दीप जला रही लोहारा पुलिस*   *सुदुर वंनाचल मे स्थित ग्रामो के बच्चो को उपलब्ध कराई जा रही है - वर्णमाला, गिनती चार्ट, ड्राईग सीट,* 

लोहारा पुलिस की पहल  ,,घर मे ही पाठशाला अभियान,, अनवरत जारी*       *वंनाचंल के बच्चो के लिए शिक्षा का दीप जला रही लोहारा पुलिस*    *सुदुर वंनाचल मे स्थित ग्रामो के बच्चो को उपलब्ध कराई जा रही है - वर्णमाला, गिनती चार्ट, ड्राईग सीट,* 

 

 *केसरी नंदन तिवारी* 
26/05/2021


              कवर्धा,कोविड -19 से उत्पन्न परिस्थितियो के कारण छोटे नन्हे बच्चो की पढाई सबसे अधिक प्रभावित हुई है वर्तमान महामारी संक्रमण के कारण काफी समय से पाठशाला शुरू नही किया जा सका है जिसके कारण सबसे अधिक नुकसान पढने लिखने वाले छोटे - छोटे बच्चो को हो रहा है काफी समय से स्कुल बंद होने से बच्चो के मानसिक स्तर एंव शिक्षा पर काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है खासकर वंनाचंल क्षेत्र के गरीब परिवार के बच्चे जिनके माता पिता स्वयं अशिक्षित है उनके लिए परेसानी और बडी है इस वर्ष शासन एंव शिक्षा विभाग द्वारा पढई तुहर दुवार एंव आनलाईन कक्षाओ के माध्यम से बच्चो को पढाई कराने का प्रयास किया गया था  परंतु सुदुर वंनाचल मे स्थित गावो मे जंहा इंटरनेट सुविधा एंव बच्चो के पास मोबाईल नही है उनके शिक्षा मे काफी मुशकिले आ रही है इसे देखते हुए थाना स0 लोहारा द्वारा खास कर पहली से तीसरी तक के छोटे बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने एंव उन्हे शिक्षा से जोडे रखने अपने पुर्व मुहिम घर मे ही पाठशाला अभियान लगातार थाना क्षेत्र के वंनाचंल ग्रामो मे चलाया जा रहा है इसी क्रम मे वंनाचंल मे स्थित ग्रामो मे पुलिस टीम जा जा कर छोटे बच्चो को वर्णमाला, गिनती चार्ट, ड्राईंग सीट इत्यादि शैक्षणिक सामाग्री उपलब्ध करा रही है जिससे बच्चो मे कोरोना काल मे मुश्किलो के बीच भी उनकी पढाई ठीक से हो सके बच्चो का मन पढाई के प्रति लगा रहे पढाई से दुर ना हो पाये जिससे जब भी पाठशाला प्रारंभ हो उनकी शैक्षणिक मानसिक स्तर बना रहे एंव बच्चे पढाई से सतत रूप से जुडे रहे तथा छोटे बच्चो को अक्षर ज्ञान हो सके साथ ही साथ बच्चो के शिक्षा के प्रति उनके पालको को भी जागरूक किया जा रहा है जिससे वे अपने बच्चो को इन चार्ट के सहायता से घर मे ही अक्षर ज्ञान करा सके थाना लोहारा की इस पहल से जंहा चार्ट देखकर बच्चे सिखने के लिए उत्सुक नजर आये वही उनके पालक भी काफी उत्साहित दिखे वंनाचंल के बच्चो को थाना स्टाप द्वारा ड्राईग सीट मे ड्राईग करना भी सिखाया गया थाना स0 लोहारा द्वारा वनांचल क्षेत्र के बच्चो के सतत शिक्षा हेतु एक प्रयास सतत जारी है ।