पौष्टिक आहार के साथ पौड़ी स्कूल में न्योता भोज का किया गया आयोजन।




बच्चों ने बड़ चढ़कर लिया हिस्सा, सभी बच्चे न्योता भोजन में हुए शामिल।लखनपुर सितेश सिरदार:– लखनपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पौड़ी में संकुल प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में डॉक्टर संस्कृति तिवारी एवं इंजीनियर स्वीकृति तिवारी के सौजन्य से न्योता भोज कराया गया। या न्योता भोजन छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों को कुपोषण दूर करने के लिए समाज की इसी परम्परा का सहारा ले रही है प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना में समुदाय की भागीदारी जोड़ते हुए न्योता भोजन की अनूठी पहल की गई है, न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है, तथा बच्चों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया जा सकेगा, इस दौरान न्योता भोज में पौड़ी प्राथमिक एवं हाई स्कूल के बच्चे पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन प्रचारक संजीव तिवारी के साथ करके अति प्रसन्न हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्याता गण प्रदीप केसपोट्टा,लक्ष्मी प्रसाद,उत्तरा चौधरी एवं सहायक शिक्षक गण श्रीमती रंगवती,विजेंद्र सिंह, धरमलाल एवं जनप्रतिनिधि व गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।