CG BEMETARA:साजा ब्लाक के घोटवानी धान खरीदी केंद्र में ग्रामीणों ने पकड़े अवैध धान..गाडी को थाने में किया गया खड़ा ..SDM जांच के बाद ही पूरा मामला आयेगा सामने

CG BEMETARA:साजा ब्लाक के घोटवानी धान खरीदी केंद्र में ग्रामीणों ने पकड़े अवैध धान..गाडी को थाने में किया गया खड़ा ..SDM जांच के बाद ही पूरा मामला आयेगा सामने

बेमेतरा जिले के धान खरीदी केंद्रों में व्यापारियों का धान भारी मात्रा में पहुंच रहा है संबंधित अधिकारी अनजान

बता दे की बेमेतरा जिले के साजा  ब्लाक के घोटवानी धान खरीदी केंद्र में ग्रामीणों ने पकड़े अवैध धान, ग्रामीणों का कहना है की नियम के अनुसार 5 बजे के बाद अंदर कोई भी गाडी प्रवेश नहीं दिया जाता, लेकिन रात को एक माजदा में करीब 200 कट्टा धान रातों रात पहुंचा जिससे ग्रामीणों में हडकंप मच गया और इसकी जानकारी थाने में दिया गया साजा थाना  प्रभारी ने मामले को देखते हुए स्टाफ को भेजकर पंचनामा बनाकर गाडी को थाने लाये अब आगे की कार्यवाही एसडीएम के द्वारा जांच के उपरांत किया जायेगा ग्रामीणों ने बताया कि गाडी बीजा का है
====
ग्राम घोटवानी में ग्रामीणों के द्वारा सुचना मिला की एक गाडी अवैध धान आया हैअंदर प्रवेश कर रहे है तत्काल स्टाफ को भेजकर पंचनामा  बनवाकर गाडी को थाने लाये है अभी समिति प्रबंधक, गाडी मालिक,और जिसका धान सभी को बुलाये है एसडीएम के पास उपस्थित होंगे बाकी आगे की कार्यवाही एसडीएम करेंगे

अम्बर सिंह भारद्वाज टीआई 
साजा थाना जिला बेमेतरा