बस्तर साँसद दीपक बैज शादी कार्यक्रमो में सम्मिलित होकर नवदम्पतियो को दिया आशीर्वाद..




बस्तर साँसद दीपक बैज शादी कार्यक्रमो में सम्मिलित होकर नवदम्पतियो को दिया आशीर्वाद..
जगदलपुर | आज बस्तर साँसद दीपक बैज जगदलपुर के धरमपुरा नं.1 में दिगंबर प्रसाद पाण्डेय जी के सुपुत्र पियूष पांडे,माहेश्वरी भवन में द्विवेदी कोरमा राव के सुपुत्र विक्की राव के विवाह कार्यक्रम में व गणपति रिसॉर्ट में उपमा जोशी के सुपुत्र के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभी नवदंपतियो को बधाई आशीर्वाद दिया..
इस अवसर पर जाहिद हुसैन,अनुराग महतो, जार्ज टोप्पो,मनोज यादव,सलमान नवाब आदि मौजूद रहे..