नक्सलगड़ के बच्चो के साथ सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी ने मनाया शिक्षक दिवस..बच्चों को बाटें स्टेशनरी, चॉकलेट वा बिस्किट... 150 फलदार पौधारोपण किया गया




सुकमा:- सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी द्वारा लोगों की सुरक्षा के साथ साथ समय समय पर कई कार्यक्रम का आयोजन कर अंदरूनी क्षेत्र के लोगो से आपसी तालमेल और विश्वास बनाने के सफल रहा हैं।जिसका। नतीजा यह है केंद्रीय रिजर्व बल 74वीं वाहिनी द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम में ग्रामीण बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर देवेंद्र नाथ यादव, कमांडेंट 74 बटालियन के दिशा निर्देशन में भागीरथ और कीरत सिंह बोपाराय सहायक कमांडेंट के नेतृत्त्व मे कांकेरलंका कैंप के अधिकारियों व जवानों द्वारा कांकेरलंका स्थित कन्या आश्रम में बच्चों को स्टेशनरी चॉकलेट और बिस्किट बांटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इसके साथ आश्रम में बच्चों व शिक्षकों के साथ जवानों ने 150 से अधिक अमरूद, आम, आमला व कटहल के पेड़ लगाकर यह संदेश दिया कि जिस प्रकार एक पेड़ की यदि सही से देखभाल की जाए, तो उससे मिलने वाले फलों को खा कर व्यक्ति स्वस्थ वा तंदुरुस्त रह सकता है और इसी प्रकार जब एक शिक्षक अपने विद्यार्थी के भीतर पैदा हुए उत्साह को समझ कर उसको सही दिशा देता है तो वह आगे चलकर समाज से अनेक बुराइयों को खत्म करने में अहम भूमिका निभाता है ।।