CG:देवरबीजा में वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव तिवारी के नेतृत्व में 04राज्यों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने फटाके फोड़कर खुशी मनाये




संजू जैन :7000885784
बेमेतरा(बेरला (देवरबीजा) :पांच राज्यो के विधानसभा चुनाओ के परिणामो में बीजेपी के 4 राज्यों में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह देखा गया , पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी के साथ खुशियाँ मनाई, देवरबीजा के वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव तिवारी के नेतृत्व में बस स्टैंड में आतिशबाजी ,एक दुसरे को गुलाल लगाकार बधाई दिये
बता दे की देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार को वंहा की जनता ने एक बार पुनः विश्वास जताते हुए पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार चलाने का मौका दिया है , जिसे लेकर पूरे देश के बीजेपी कार्यकताओं में उत्साह देखा जा रहा है । बेमेतरा जिले में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्तरप्रदेश में योगी सरकार को मिले पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में पुनः वापसी व उत्तराखंड , मणिपुर व गोवा में बीजेपी को मिले बढ़त से अत्यंत उत्साह देखा गया है आज कार्यकर्ताओ ने
आतिशबाजी के साथ मिठाई बाटकर अपनी खुशियां मनाई इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव.तिवारी ने कहा कि ये जीत राष्ट्रवादी मोदी जी के गरीब कल्याण योजना , महिलाओं की सुरक्षा सशक्तिकरण की जीत है , जीत का पूरा श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं सहित मोदी - योगी को जाता है , अब छत्तीसगढ़ की - बारी है , आने वाले विधानसभा चुनाव जीत कर प्रदेश में भी हम सरकार बनाएंगे
ज्ञात हो की जैसे ही रूझान भाजपा की ओर हुआ जय जय श्री राम ने नारे लगने लगे और मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाये
इस अवसर संजीव तिवारी, केशर राजेश सोरी ,सुरेश बाफना, प्रेम लाल साहू हेमलाल देवांगन,कोमल देवांगन ,संतोष देवांगन राजकुमार राजपूत,विजय राजपूत , विष्णु देवांगन ,शिव देवांगन ,भुनेश्वर साहू. सुखी साहू, नकुल निषाद, नरेश देवांगन,महावीर देवांगन , ईश्वर देवांगन इंदल देवांगन , सागर तिवारी,मनोहर देवांगन, ठाकुर राम निर्मलकर ,सुखेंद्र यादव, नमन देवांगन, मनोहर वर्मा, दिनेश दुबे, कार्तिकसाहू ,मुकेश साहू,राम सिंह यादव, नीलकंठ साहू, ढाल सिंह साहू, कार्तिक साहू, मुकेश देवांगन कुंभकरण देवांगन ,युवराज साहू, संतराम साहू, हेमंत निर्मलकर, एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे