डबल विकेट क्रिकेट राजस्थान टीम ने भव्यराज की कप्तानी में हासिल किया तीसरा स्थान




भीलवाडा। डबल विकेट क्रिकेट राजस्थान टीम ने भव्यराज की कप्तानी में तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़ व सचिव लक्ष्मण सिंह ने बताया कि रोहतक में हो रहे डबल विकेट क्रिकेट के नेशनल टूर्नामेंट में अंतिम मैच तेलंगाना टीम के साथ खेलते हुए तीसरा स्थान हासिल किया तेलंगाना टीम ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाज़ी के लिये उतरी और निर्धारित 8 ऑवर में कुल 63 रन बनाये जिसके जवाब में राजस्थान टीम ने एक ऑवर शेष रहते हुए जीत हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया राजस्थान टीम ने कप्तान भव्यराज व उपकप्तान किशन मालावत की कप्तानी में टीम खिलाड़ी व टीम खिलाड़ी ख़ुशवीर, भव्य प्रताप, दिव्यांश, आदित्य, युवराज, केशव, पुष्पेंद्र, अजिंक्यप्रताप ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर नरेंद्र सिंह मोटरास साथ रहे।