CGBEMETARA:जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 में भाजपा का कब्जा ...शासन सत्ता के होने के बाद भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा...कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के होने के बाद भी हार गई कांग्रेस क्षेत्र क्रमांक 22..साजा क्षेत्र के गाडाडीह

CGBEMETARA:जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 में भाजपा का कब्जा ...शासन सत्ता के होने के बाद भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा...कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के होने के बाद भी हार गई कांग्रेस क्षेत्र क्रमांक 22..साजा क्षेत्र के गाडाडीह

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा जिले के छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विधानसभा क्षेत्र जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 में 20 जनवरी को हुए मतदान में भाजपा के प्रत्याशी गौतम वर्मा की जबर्दस्त जीत वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा

बता दे की क्षेत्र के जनपद पंचायत क्रमांक 22 में हुए जनपद सदस्य पद के लिए उपचुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी गौतम वर्मा को 279 वोट से विजयी.हुए थे बीते दिन सम्पन्न हुए उपचुनाव में जनपद सदस्य पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी ने कब्जा जमाया हैं , जबकि बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने पंच सरपंच पद पर भी बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के जीते है 

कांग्रेस के शासन सत्ता और क्षेत्र में कांग्रेस ब्लाक कमेटी अध्यक्ष सहित दिग्गज नेताओं के होने के बाद भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा  
और कांग्रेस का हार कही ना कही कांग्रेस नेताओ के गुटबाजी के चलते हुआ है क्योकि कांग्रेस की गुटबाजी होते दिख रहा है।चर्चा भी चल रहा है की कृषि मंत्री व विधायक चौबे जी को इस ओर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है नही तो आने वाले समय में यहां गुटबाजी कांग्रेस को ले ना डुबे
====
कुशल रणनीति के कारण जीते : बीजेपी के नेतृत्व का मानना है कि साजा क्षेत्र के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना की कुशल रणनीति रंग लाई । इनके अनुसार जनपद सदस्य , पंच , सरपंच के हुए उपचुनाव में मिली जीत से स्पष्ट हैं कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से जनता का मन भर गया हैं । पंचायत उपचुनाव में मिली जीत ने क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश का बुस्टर डोज दिया हैं आज कार्यकर्ताओं ने अपने सर्वमान्य नेता व पूर्व विधायक लाभचंद बाफना का मुंह मीठा कर उनके द्वारा जीत के लिए किये गए प्रयास पर बधाई दिया , और आगे भी संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाते रहने के लिए