VIDEO: मशहूर TikTok स्टार ने बीच शो के दौरान कैमरे के सामने लगाया होम मिनिस्टर को कॉल.... स्टार ने की ये जिद.... गुस्साए मंत्री ने काटा फोन.... अश्लील VIDEO भेजने का लगाया था आरोप.... देखें वीडियो.......




...
डेस्क। पाकिस्तान की मशहूर और विवादित टिकटॉक स्टार हरीम शाह कथित तौर पर पाकिस्तान के एक मंत्री को बीच शो में फोन कॉल करने पर चर्चाओं में आ गई हैं। एक लाइव टीवी प्रोग्राम के दौरान पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद को फोन मिला दिया। उन्होंने बाकायदा इस घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी किया। हरीम नाशपाती प्राइम नाम के चैनल पर टू बी होनेस्ट 3.0 के शो में शामिल होने पहुंची थीं, वहां उन्होंने बीच शो में कैमरा के सामने ही पाकिस्तान के होम मिनिस्टर को फोन कर दिया। यह शो 24 नवंबर को रिलीज होना है। लेकिन इसका टीजर यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है।
टीवी शो के दौरान शेख रशीद को मिलाया फोन
हरीम शाह ने पाकिस्तानी गृहमंत्री को फोन तबिश हाशमी के शो में किया था। बातचीत के दौरान शेख रशीद की चर्चा होने पर हरीम शाह तुरंत उनको फोन मिला देती हैं। शेख रशीद ने फोन उठाते ही हरीम शाह को बाद में फोन करने के लिए कहा। लेकिन, हरीम ने उनसे उसी समय बात करने की जिद की। जिसपर शेख रशीद ने कहा कि वह अभी बात नहीं कर सकते हैं। उन्होंने हरीम शाह को तुरंत फोन रखने की चेतावनी भी दे दी और फोन काट दिया।
अश्लील वीडियो भेजने का लगाया था आरोप
बता दें कि पाकिस्तानी TikToker हरीम शाह सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने इससे पहले शेख रशीद पर अश्लील वीडियो भेजने का भी आरोप लगाया था। उस वक्त शेख रशीद पाकिस्तान के रेल मंत्री थे। हरीम शाह ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें साफ दिखाई दे रहा था कि शेख रशीद वीडियो कॉल करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि हरीम शाह ने यह वीडियो डिलीट कर दिया था।
गुस्साए मंत्री ने काटा फोन
जैसे ही हरीम शाह शेख रशीद को कॉल करती हैं तो दूसरी तरफ से शेख रशीद (कथित) की आवाज आती है और वह कहते हैं- अभी बिजी हूं बात नहीं कर सकता हूं। इसके बाद हरीम शाह कहती हैं कि अभी बात करें नां? हरीम शाह की इस बात शेख रशीद कहते हैं कि मैं अभी बात नहीं कर सकता। इसके बाद हरीम शाह उनसे बात करने के लिए जोर डालती हैं तो शेख रशीद गुस्सा होकर फोन काट देते हैं।
देखें वीडियो