लखनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्जीय तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा न्यायिक रिमांड पर।




लखनपुर//सितेश सिरदार
नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए लखनपुर पुलिस ने अन्तर्राजिय नशे के कारोबारी को गांजा सहित मध्यप्रदेश में बिकने वाले शराब को जप्त करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक रेंज सरगुजा, रतन लाल डांगी पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, अति0 पुलिस अधीक्षक,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकापुर चंचल तिवारी के निर्देशन व मार्गदर्शन पर थाना लखनपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दिन शनिवार दिनांक 3.07.2021 को लखनपुर के आरोपी राजनारायण जायसवाल/आ० गया प्रसाद जायसवाल उम्र 53 साल जाति कलवार साकिन नगर पचांयत लखनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा छ0ग0 को मुखबीर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। जिसके कब्जे से अवैध रूप से बिक्रय करने हेतू रखे 2.950 किलो ग्राम गांजा कीमत 29500 रू एंव मध्य प्रदेश में बिकने वाली अग्रेजी शराब 6 लीटर 260 मि.ली. कीमत 5835.00 रू अग्रेजी शराब बरामद कर जप्ती कार्यवाही की गई एवं 20 बी एन.डी.पी.एस एक्ट एवं 34(2)आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकातं सिंह, उप. निरी. सुरेश चंद मिंज, सउनि आसन राम यादव, प्रआर.दिलबोधन सिंह पोर्ते, प्रधान आर. इन्द्रदेव भगत आर0 दशरथ राजवाडे , विवेक सिंह,दिलसुख लकडा, भुनेश्वर लकडा विजय सिंह ,आर. शिषनाथ श्याम, इन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिह, महिला आरक्षक शहनाज परवीन ,ज्योति कूजूर एवं अन्य स्टाफ सक्रिय रहे ।