निरीक्षण:अपर मुख्य सचिव ने किये बेमेतरा जिले के सोंढ़ हायर सेकण्डरी स्कूल का औचक निरीक्षण




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा 19 अगस्त 2021-अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू एवं विशेष सचिव डाॅ. एस भारती दासन ने आज गुरुवार को बेमेतरा जिले के प्रवास के दौरान बेरला विकासखण्ड के ग्राम सोंढ़ स्थित पं.जवाहर लाल नेहरु शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियांे से उनकी पढ़ाई लिखाई के संबंध मे जानकारी ली। अपर मुख्य सचिव ने बच्चों से खुब मन लगाकर पढ़ने की समझाइश देते हुए माॅं-बाप, समाज एवं देश का नाम रोशन करने की अपील की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार कुजूर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेरला श्री संदीप ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।