नानगुर व नेतानार में सामुदायिक भवन के लिए विधायक जैन ने किया भूमिपूजन...

नानगुर व नेतानार में सामुदायिक भवन के लिए विधायक जैन ने किया भूमिपूजन...
नानगुर व नेतानार में सामुदायिक भवन के लिए विधायक जैन ने किया भूमिपूजन...

नानगुर व नेतानार में सामुदायिक भवन के लिए विधायक जैन ने किया भूमिपूजन

माहरा व धुरवा समाज के लोग बड़ी संख्या में रहे मौजूद

जगदलपुर : रविवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दो स्थानों नानगुर व नेतानार में सामुदायिक भवन बनाने संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने भूमिपूजन किया। इस मौके पर माहरा व धुरवा समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। नानगुर में कार्यक्रम के दौरान जमकर बारिश हुई लेकिन विधायक जैन के संग माहरा समाज के प्रतिनिधि डटे रहे।

स्वागत पश्चात विधायक जैन ने कहा कि जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग सभी समाजों- वर्गों को भूमि- भवन उपलब्ध करवाने की पहल उनके द्वारा की गई है।  जैन ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की समाजों को सशक्त करने की सोच ने अत्यधिक प्रभावित किया है। माहरा समाज के वरिष्ठ सदस्य सामूराम कश्यप ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया।

इसके पश्चात विधायक ने अमर शहीद गुंडाधुर की जन्मस्थली नेतानार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। दोनों स्थानों पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10-10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस मौके पर श्री जैन ने शहीद गुंडाधुर को आदरान्जली अर्पित करते बड़ी संख्या में एकत्रित धुरवा समाज के लोगों को संबोधित किया।

उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के साथ सभी समाजों को सशक्त करने की दिशा में कार्य किया है। भूमिपूजन मौके पर विधायक  जैन के साथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीलूराम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंह बघेल, फूल सिंह, हीरालाल ध्रुव, मानूराम नाग, सामूराम कश्यप, नवल नाग, सरपंच नानगुर शांति बघेल, पीलूराम भारती, शरद नागेश, सरपंच नेतानार सुकरा नाग, गुंडाधुर के परिजन जयदेव धुर, एमआइसी सदस्य राजेश राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत सिंह जसवाल, संतोष सिंह, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अवधेश झा, राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा क्षेत्र समन्वयक सूर्या पानी, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, गौरव तिवारी, विक्की निषाद समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, समाजों के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।