शहीद रघुबीर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में पहली बार पोलमपल्ली में लड़कियों ने खेला क्रिकेट मैच

शहीद रघुबीर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में पहली बार पोलमपल्ली में लड़कियों ने खेला क्रिकेट मैच

सुकमा- जिले के पोलमपल्ली में सीआरपीएफ 74 वाहिनी द्वारा आयोजित शहीद रघुबीर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन जिले के आठ अतिनक्सल प्रभावित ग्रामो ने हिस्सा लिया था जिसके फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए पोलमपल्ली व अरलमपल्ली ने फाइनल में जगह बनाई और खिताबी मुकाबले में पोलमपल्ली ने जीत हासिल की समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीआरपीएफ 223 वाहिनी के कमांडेंट रघुबंश कुमार पहुचे और नक्सल क्षेत्र के खिलाड़ियों के खेल से काफी प्रभावित हुए और उनके खेल के लिए प्रोत्साहित किया फाइनल के भव्य समापन में पोलमपल्ली खेल मैदान में हजारों की संख्या में खिलाड़ी व ग्राम वासी पहुच कर मैच का आनंद उठाया व कहा कि पोलमपल्ली पहली बार सीआरपीएफ 74 वाहिनी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन किसी मेले से कम नही था जिससे ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे वही पूरी प्रतियोगिता में सीआरपीएफ 74 वाहिनी के कमांडेंट डी एन यादव , द्वितीय कमान अधिकारी संजय कुमार , संदीप ब्रीजानिया , अरुण कुमार डिप्टी कमांडेंट निखिलेश कुमार सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार व भगीरथ मौजूद रहे 

शहीद रघुबीर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी ग्रामीण टीम को मिला पुरुस्कार व खेल समाग्री

 

     पोलमपल्ली में आयोजित शहीद रघुबीर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता की भव्यता इसी से जाहिर होती है कि इस प्रतियोगिता के सभी आठ टीमो को पुरुस्कार में प्रोत्साहन राशि , ट्रेक सूट व खेल समाग्री का वितरण किया गया कमांडेंट डी एन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा मकसद सभी का सहयोग करना है प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले टीमो के अलावा इस प्रतियोगिता के सभी टीमो को प्रोत्साहन राशि , ट्रेक सूट व क्रिकेट किट वाहिनी के द्वारा प्रदान किया गया व खिलाड़ियों के अलावा मैच देखने आए ग्रामीणों को भी पूरे प्रतियोगिता के दौरान नास्ता व भोजन की व्यवस्था किया गया था 

प्रतियोगिता के समापन के दिन मुख्य आकर्षण लड़कियों का था मैच जिन्हने पहली बार थामा हाथ मे बल्ला

 

    पोलमपल्ली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ जिसमें मुख्य आकर्षण पोलमपल्ली पोटाकेबिन व हाई स्कूल की लड़कियों के बीच प्रदर्शन मैच का आयोजन किया गया जिसे देख सभी ने उस मैच की काफी सराहना की क्योंकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की लड़कियों को ऐसा पहला मौका मिला जब वो क्रिकेट में भी अपनी अपना जोहर दिखा सके लड़कियों में भी भारी उत्साह देखने को मिली वही प्रतियोगिता की तरह ही उन्हें भी सीआरपीएफ 74 वाहिनी द्वारा उन्हें प्रोत्साहन राशि , खेल समान, ट्रेक सूट प्रदान किया गया जिससे खुश होकर छात्राओं ने लड़कियों के क्रिकेट प्रतियोगिता कराने की मांग करते नजर आए 

मेडिकल कैम्प भी हुई आयोजित निशुल्क उपचार व दवा का हुआ वितरण

 

    दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान सीआरपीएफ 74 वाहिनी के मेडीकल टीम ने मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया जिसमें डॉ. व उनकी टीम ने दर्जनों ग्रामीणों का निशुल्क जांच व दवा का वितरण किया जिसमे मौसमी बीमारी से बचने के लिए ग्रामीणों को सफासफ़ाई की समझाइस भी दी गई 

 

पिडमेल , रामाराम व तेमेलवाड़ा के खिलाड़ियों ने दिया धन्यवाद

    पोलमपल्ली क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के पश्चात आयोजन में मिली सुविधाओ से खिलाड़ी काफी खुश नजर आए वही खिलाड़ियों से चर्चा के दौरान पिडमेल , रामाराम व तेमेलवाड़ा के खिलाड़ियों ने सीआरपीएफ 74 वाहिनी का धन्यवाद दिया और सभी खुश नजर आए कहा कि इस प्रतियोगिता में हार जीत के कोई मायने नही थे सभी के लिए काफी अच्छा व्यवस्था था बाकी प्रतियोगिता में एक या दो टीमो को ही पुरुस्कार मिलता है मगर इस प्रतियोगिता में तो सभी को मिला और ऐसे आयोजन हमारे गांवों को इंट्री मिला जहां खेल कर काफी खुशी मिली हम सीआरपीएफ 74 वाहिनी को धन्यवाद देते है।

 

शाहिद रघुवीर सिंह के स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों और पुलिस के बीच विश्वास और बेहतर तालमेल बनाना और अंदरूनी क्षेत्रों के ज्यादा से ज्यादा लोगो को मुख्यधारा में जोड़ना है - डी एन यादव कमांडेंट 74 वीं वाहिनी