संकल्प हॉस्पिटल ने फिर एक बार स्वास्थ्य सेवाओं में सरगुजा का नाम रोशन किया है।




बिलासपुर रोड स्थित संकल्प हॉस्पिटल को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा सिल्वर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है जो कि मरीजों के उपचार के गुणवत्ता के लिए सम्मानित किया जाता है। सिल्वर सर्टिफिकेट इसका प्रमाण है कि मरीजों के साथ संकल्प हॉस्पिटल में सर्वोच्च क्वालिटी का ट्रीटमेंट एवं सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। पूर्व में संकल्प हॉस्पिटल सरगुजा का सर्वप्रथम n ए बी एच प्राप्त करने वाला अस्पताल बना था। संकल्प हॉस्पिटल में नेत्र रोग, स्त्री रोग, इनफर्टिलिटी, अस्थि एवं शल्य रोग, जनरल सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, शिशु रोग, नाक कान गला, एक्सीडेंट एवं इमरजेंसी की सुविधाएं उपलब्ध है। संकल्प हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री डॉक्टर संजय गोयल ने बताया कि हम मरीजों के प्रति सर्वोच्च गुणवत्ता एवं मरीजों की सेफ्टी के लिए कर्तव्य बंद है एवं निरंतर रूप से संकल्प हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं को बढ़ाते रहेंगे। संकल्प हॉस्पिटल शहर का एकमात्र आईवीएफ सेंटर है एवं यहां पर दूरबीन पद्धति से एडवांस लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। मोतियाबिंद का बिना टाका बिना इंजेक्शन बिना जीरा से सबसे सर्वोच्च ऑपरेशन करने की सुविधा है जिससे कि मरीज 7 दिन में ही अपने रोजमर्रा के कामों पर वापस जा सकता है । इसके साथ-साथ आंख के पर्दे में होने वाली तकलीफों का भी इलाज यहां किया जाता है।