CG:बेमेतरा में आम जनताओ में पुलिस के प्रति बड़ा है विश्वास.. बेमेतरा पुलिस जवान संदीप साहु नेसीरियस पेशेंट के लिए 46 वीं बार किये रक्त दान..अभी बेरला थाना में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है...संदीप साहु जनमानस सहयोग से अब तक 15 सौ से 2 हजार लोगों से ब्लड उपलब्ध करा.चुके हैं... जैन न्युज एजेंसी देवरबीजा बेमेतरा की ओर से संदीप साहु का सम्मान एसपी सर के हाथों बहुत जल्द किया जायेगा सम्मान..




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा पुलिस जवान संदीप साहू ने सीरियस पेशेंट के लिए46 वी बार किया रक्तदान,,, प्रधान आरक्षक संदीप साहू जो वर्ष 2015 से जिला बेमेतरा में हैं लगातार फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत आम जनता में पुलिस के प्रति प्रेम, सद्भाव, विश्वास, सहयोग की भावना को जागृत करने के लिए पुलिस और जनता के संबंध मधुर बनाने के लिए लगातार अपने व्यस्ततम ड्यूटी में रहते हुए, भी किसी सीरियस पेशेंट को ब्लड की आवश्यकता होती है तो वे तत्काल अपने सहयोगी मित्रों के सहयोग से सीरियस मरीजों को रक्त उपलब्ध करा देते हैं ,व स्वयं पुलिस जवान संदीप साहू 46 बार रक्तदान कर चुके हैं, उनके द्वारा ब्लड डोनेशन ग्रुप बनाया गया है जिसमें उन्होंने जनमानस के सहयोग लगभग 15 00से 2000 से भी अधिक लोगों को ग्रुप के माध्यम से ब्लड उपलब्ध करा चुके हैं,इनके द्वारा शहर, ग्रामीण, कॉलेज ,स्कूल, व्यापारी, सरपंच पार्षद, सचिव, कोटवार अन्य लोगों को ग्रुप में शामिल किया है, जो उनके सहयोगी है, जैसे ही सूचना मिलती है ग्रुप के सदस्य ब्लड की व्यवस्था कराने में जुट जाते हैं, इसके अलावा उनके सभी सहयोगी गर्मी के मौसम में प्याऊ घर ,करोना काल में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था, नवरात्रि पर्व में बुजुर्ग वृद्धो को निशुल्क दर्शन की व्यवस्था व अन्य छोटे-छोटे जनहित में कार्य लगातार किए जा रहे हैं,, प्रधान आरक्षक संदीप साहू ने आम जनता से अपील की है, किसी न किसी रूप में जनहित के कार्य प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए, जिससे एक दूसरे में मदद की भावना प्रेम की भावना जागृत होती है, ब्लड डोनेशन के तहत लोगों को प्रेरित करने अभियान लगातार जारी रहेगा, कहीं भी किसी भी जगह रहेंगे, यह रक्तदान का अभियान,, उनकी जिंदगी से जुड़ा हुआ है जो निरंतर चलता रहेगा कहा,,,
गौरतलब हो की जैन न्युज एजेंसी देवरबीजा बेमेतरा पत्रकार संजू जैन ने बताया आज जरूरत मंद लोगों को ब्लड मिल रहा है वहा संदीप साहु जी के चलते इस लिए में.सोचा हु इस बार. संदीप साहु का सम्मान एसपी सर के हाथों बहुत जल्द करूंगा