CG:मौहाभाठा पंचायत सचिव ने सरपंच पति के विरुद्ध...FIR करने थाना साजा में दिया आवेदन..सरपंच पति द्वारा दिया गया जान से मारने की धमकी ...मामला पंचायत एवं कृषि मंत्री के गृह ग्राम मौहाभाठा पंचायत का..क्या है मामला पढिए पूरा खबर
संजू जैन:7000885784
साजा:कल ढलती शाम को सोशल मीडिया में खबर चल रही ग्राम पंचायत मौहाभाठा सरपंच का इस्तीफा की चर्चा पूरे रात अपने शबाब में थी लेकिन सूरज उगते ही अगले दिन सचिव का जो शिकायत बम का लेटर सामने आया सरपंच के इस्तीफा का सारा कफूर निकल गया सचिव द्वारा सीईओ जनपद पंचायत साजा और थाना प्रभारी साजा को दिए पत्र को देखने से बात काफी गंभीर लग रही है चूंकि उक्त ग्राम पंचायत केबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे जी का गृह ग्राम है वहाँ इस तरह के मामले सामने आना जिसमे सरपंच द्वारा सचिव को अनर्गल निजी काम के लिए पंचायत से पैसे निकालने दबाव बनाना और नही निकालने पर अभद्र ब्यवहार करना और जान से मारने की धमकी देना तो शेष साजा क्षेत्र में बस कल्पना ही की जा सकती है कई सरपंच ऐसे है जो मंत्री के ओहदे का दुरुपयोग कर अनर्गल काम कराने की खबरे दबी जुबान से काफी समय से कही जा रही है मामला गौठान में पेंट कार्य के लिए पंचायत खाता में आए 25000 रु को आहरण को लेकर है सचिव सरपंच और सरपंच पति को बार बार समझाते रहा कि काम अभी प्रगति पर है पूर्ण होने पर तुरन्त बाद मजदूरी भुगतान करना पड़ेगा आपको निजी खर्च के लिए नही दे सकता लेकिन सरपंच पति कहां सुनने वाला वो तो अपने ही धुन में मंत्री के खास होने का रौब झड़ते हुए सचिव को अपशब्दों के साथ गाली गलौच एवं अमर्यादित ब्यवहार करने में तुला था विभागीय और थाने लिखित सूचना और शिकायत हो चुकी है गेंद अब जनपद और पुलिस प्रशासन के पाले में है चूंकि मामला कद्दावर कैबिनेट कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी के गृह ग्राम का है इस पर कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी

*ग्राम पंचायत सचिव द्वारा थाना.एवं जनपद पंचायत सीईओ को दिया गया आवेदन पत्र*
बता दे की रामकिशन साहू पंचायत सचिव ग्राम पंचायत मौहाभाठा वि.खं. साजा जिला बेमेतरा छ.ग. में पदस्थ है जो कि रोज की भांति 10.00 बजे कार्यालय ग्राम पंचायत पहुंचा उसके बाद सरपंच श्रीमती इन्द्राणी सोनकर एवं उनके पुत्र पंचायत में 11.00 बजे आया और 25000 रू अक्षरी पच्चीस हजार रूपये जो कि गौठान मद से गौठान पेंट कराने हेतु पंचायत खाता में प्राप्त हुआ है जिसका कार्य भी प्रगति पर है । उस 25000 रू राशि को सरपंच के द्वारा व्यक्तिगत कार्य हेतु मांग किया गया मेरे द्वारा मना करने पर वह वापस अपने घर चला गया । दोपहर लगभग 12 . 00 बजे सरपंच श्रीमती इन्द्राणी सोनकर एवं सरपंच पति सुखीराम सोनकर पंचायत पहुंचा और आते ही दरवाजा से गाली गलौच करने लगा और आप मेरे काम को समझते नही हो मैं मजबुरी में हूं पच्चीस हजार का चेक क्यो नही काट रहे हो इस प्रकार से बोलने पर मेरे द्वारा कहा गया कि जिस मद के कार्य के लिए राशि आया है उस मद में कार्य अभी चल रहा है अतः कार्य करने वाले पेंटर जय को भुगतान करना है इस प्रकार से बोलने पर सरपंच के नाम से नगद आहरण करो करके बार - बार दबाव बनाते हुए गाली गलौच करने लगा मना करने पर तु बाहर निकल तेरे को देखता हूं कहकर मां बहन की गाली देने लगा और कुछ भी कर सकता हूं मैं | इस प्रकार से जान से मारने की धमकी देने लगा और टेबल को जोर जोर से ठोकने लगा । मैं और रोजगार सहायक लवकुश सोनकर आफिस कार्य कर रहे थे विवाद बढ़ता देख समय देखकर मैं पंचायत भवन से सीधा जनपद कार्यालय लगभग 1.30 बजे पहुंचा एवं मौखिक जानकारी उच्च कार्यालय को देने के बाद आपके द्वारा लिखित में देने को कहा गया । इससे पहले भी कई बार सरपंच पति के द्वारा मेरे कार्यालयीन कार्य में बाधा डाला गया है एवं अनुचित रूप से राशि की मांग किया जा चुका है मना करने पर हमेशा विवाद करता रहता हैं अतः उक्त घटना को देखते हुए मैं बहुत ज्यादा भयभीत हूं मेरे साथ कुछ भी हो सकता है मुझे मौहाभाठा पंचायत से अतिशीघ्र स्थानांतरण करने की कृपा करे आपसे सादर निवेदन है

======

*जनपद पंचायत सीईओ को सरपंच ने दिये त्याग पत्र*
बता दे की इन्द्राणी / सुखीराम सोनकर ग्राम पंचायत मौहाभाठा का सरपंच हूँ । मेरे ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा अपने मनमानी पूर्वक कार्य करना कुछ कहने पर दुर्व्यवहार करता है । सरपंच का किसी प्रकार की नही सुनना इस संबंध में मैं पूर्व में शिकायत करने वाली थी । किन्तु कृषि मंत्री जी का गृह ग्राम होने के कारण मै आज तक उच्चाअधिकारी को किसी प्रकार की शिकायत नही कि हूँ । जिसके कारण ग्रामीण जनो का मूलभूत समस्याओ का सामना करना पड़ता है । जिसके कारण मै तंग आकर मैं अपने सरपंच पद से बिना किसी दबाव एवं भय से त्याग पत्र दे रही हूँ
==========
*मौहाभाठा सरपंच ने त्याग पत्र दिये है वहीं सरपंच पति के खिलाफ ग्राम पंचायत सचिव ने भी शिकायत पत्र दिये हैं जांच किया जायेगा आगे की कार्यवाही जांच के बाद होगा*
कांति ध्रुव सीईओ जनपद पंचायत साजा
