चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले लोगों को पैसा वापसी का अभी और करना होगा इंतज़ार, बढ़ाई गई आवेदन की तिथी।

चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले लोगों को पैसा वापसी का अभी और करना होगा इंतज़ार, बढ़ाई गई आवेदन की तिथी।

नयाभारत✍️ सितेश सिरदार

 

रायपुर। चिटफंड कम्पनियों से धन वापसी हेतु निवेशकों से आवेदन जमा तिथि बढ़ाई गयी है। पहले आवेदन जमा करने की तिथि 6 अगस्त 2021 थी। जिसे बढ़ाकर अब 13 अगस्त कर दिया गया है। चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा वापसी करने गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

 

वहीं अभनपुर अनुविभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) निर्भय साहू को अधिकृत किया गया है। आवेदन पत्रों को जिले के अनुभाग/जनपद पंचायत/तहसील/उप तहसील पर भी प्राप्त करने के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।