बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा की राजीव भवन में सादगी व गरिमा के साथ मनाई गई जयंती...




बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा की राजीव भवन में सादगी व गरिमा के साथ मनाई गई जयंती...
आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर बस्तर टाइगर शहीद महेन्द्र कर्मा जी को उनकी जयंती पर किया गया श्रद्धासुमन अर्पित...
बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा जी अमर रहे...
जगदलपुर : आज बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती स्थानीय कोंग्रेस भंवन में सादगी व गरिमा के साथ मनाई गई ततपश्चात शहर के हृदय स्थल झंकार चौक पर वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा जी की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांसुमन अर्पित की गई।
साँसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य ने कहा कि शहीद महेंद्र कर्मा छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेताओं में से थे परिवर्तन यात्रा के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए झीरम नरसंहार में उन्होंने भी अपने प्राणों की आहुति दी। आज उन्हीं की जयंती पर हम सभी लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करने एकत्रित हुए हैं,बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर की आवाज़ हुआ करते थे उनकी कार्य करने की शैली अदभुत थी वाकई उन्होंने एक टाइगर की तरह बस्तर में अपनी भूमिका निभाई।
इस अवसर पर यशवर्धन राव जी,इंद्रावती प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा,महापौर सफिरा साहू,चंद्रभान झाड़ी,समस्त पार्षदगण,साँसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य, छबीलाल तिवारी, राकेश सिंह, नरेंद्र तिवारी,लता निसाद, श्वेता बघेल,गौरनाथ नाग,जाहिद हुसैन,अंगत त्रिपाठी,गिरी,राजेश राय,साकेत शुक्ला,महेश द्विवेदी,रोजविन दास, महेश ठाकुर,अंकित सिंह,नीलम कश्यप,सोनू कश्यप,उस्मान रज़ा,मेराज खान,अभिषेक नायडू, संजू गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशु अग्रवाल, बाला, एनएसयूआई/युवा कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता,महिला कोंग्रेस सहित अन्य मौजूद रहे...