पंजाब के राज्यपाल द्वारा लायंस क्लब के विजन एवं मिशन स्टेटमेंट का विमोचन

पंजाब के राज्यपाल द्वारा लायंस क्लब के विजन एवं मिशन स्टेटमेंट का विमोचन

भीलवाड़ा। सर्किट  हाउस में पंजाब के राज्यपाल महामहिम वी पी सिंह के कर कमलों द्वारा लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी का स्लोगन विजन एवं मिशन स्टेटमेंट का विमोचन किया गया। लॉयन अनिल छाजेड़ ने बताया की कोरोना  कॉल के दौरान क्लब ने  जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हुए  पूरे डिस्ट्रिक्ट में प्रथम स्थान बनाया। राज्यपाल ने कहा की भूखों को खाना खिलाने के लिए पंजाब में भी ₹10 में शुद्ध भोजन का वितरण हो रहा है, आप सब लोग चंडीगढ़ आए और देखें पूरी भोजनशाला हाईटेक है l
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष केएल गिलहोत्रा ,पूर्व अध्यक्ष अनिल छाजेड़, सुरेंद्र जैन, चतर सिंह  मोटरास, भाजपा अध्यक्ष लादू लाल तेली,  पूर्व नगर परिषद चेयरमैन अनिल बलदवा मित जैन ,पूरण रेगर, उमेद सिंह राठौड़ एवं शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे l