जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला.सर्चिंग पर निकले जवानों ने 5 किलो की आईईडी बरामद कर मौके पर किया निष्क्रिय.

जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला.सर्चिंग पर निकले जवानों ने 5 किलो की आईईडी बरामद कर मौके पर किया निष्क्रिय.
जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला.सर्चिंग पर निकले जवानों ने 5 किलो की आईईडी बरामद कर मौके पर किया निष्क्रिय.

सुकमा - सुकमा जिले में तैनात सुरक्षा बल के जवानो को मिली सफलता आपको बता दें जिले के अंदरूनी क्षेत्र एलमागुंडा और मिनपा के जंगल की ओर सर्चिंग पर निकली कोबरा 206 वाहिनी की डी कंपनी के जवानों ने 5 किलो का आईईडी बरामद किया है।

जवानों को नुकसान पहुचाने के नियत से नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 किलो की आईईडी बरामद कर बीडीएस की टीम ने मौके पर निष्क्रिय किया 

मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 206 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार, डिप्टी कमांडेंट प्रशांत राय और सौरभ यादव के नेतृत्व में सर्चिंग टीम निकली थी