मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद के नेतृव में संजय मार्केट से प्रारंभ हुआ,जिले की समस्याओं को लेकर जनसंवाद - भरत कश्यप




लचर स्वास्थ्य ,शिक्षा व्यवस्था,मूलभूत सुविधाओं का अभाव,विफल ड्रेनेज सिस्टम, अनेकों जवलंत मुद्दो एवं उत्पन समस्याओं पर जनता ने सरकार व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को विफलता का माना प्रमुख कारण - नवनीत चांद
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व एवं मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भरत कश्यप की अध्यक्षता में बस्तर जिले की जलन जनसमस्याओं को लेकर हाट बाजारों में जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिस तारतम्य में आज जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में छोटे बड़े हजारों व्यापारियों व खरीदारों से सीधे, मुक्ति मोर्चा का जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों ने जनसंवाद किया वर्तमान में जिले के डेंगू प्रकोप व अन्य बीमारियों के प्रकोप के चलते लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर राय मांगी तो वही सफाई अन्य मुद्दों पर उनकी समस्याएं सुनने का कार्य किया गया। जिस पर अधिकांश लोगों ने बस्तर में मूलभूत सुविधाओं की कमी स्वास्थ्य व्यवस्था के लचर व्यवस्थाओं के कारण से जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह बताया गया, शहर के विफल ड्रेनेज सिस्टम गंदगी के कारण से बीमा बीमारी के प्रकोप बड़ने का प्रमुख कारण माना गया,तो वही सरकारी कार्यालयों में समय सीमा पर कार्य संपादित नहीं होने की बात जनता ने कही। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत कहां की।
बस्तर में समस्याओं का अंबार जनता गुहार लगाते हुए तो वही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि राज्य सरकार और जिम्मेदार अधिकारी हवा हवाई योजनाओं को भाषणों के दौरान तारीफ के पुल बांधने में मस्त है।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का जन संवाद स्थापित करने के कार्यक्रम का उद्देश्य यह है। कि जनता की समस्याओं को जिम्मेदार सरकार व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों तक सीधा पहुंचाया जा सके, और सवाल जो जनता से जुड़े हुए हैं।
उसे उन से पूछा जा सके, बस्तर की लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर 6 सितंबर को एक दिवसीय धरना दें सरकार का ध्यानाकर्षण किया जाएगा। और लगातार जिले के सभी क्षेत्रों में हाट बाजारों में जाकर जनसंवाद कर लोगों को संगठन से जोड़कर समस्या हेतु संयुक्त संघर्ष किया जाएगा।
इस दौरानभरत कश्यप बस्तर जिलाध्यक्ष,अजय बघेल ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष जगदलपुर,सोनसिंगं सेठिया विधानसभा प्रभारी, किशन सरकार शहर युवा अध्यक्ष,मनोज साहू तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष, डेनिश राज शहर महामंत्री,पीतम नाग नानगुर मंडल अध्यक्ष,ओम मरकाम मिडिया प्रभारी, बी०भारती राव धरमपुरा मंडल अध्यक्ष,पाकलू कश्यप पंचायत अध्यक्ष,दैतारी पवन,नानगुर मणडल उपाध्यक्ष फग्नु मौर्य,गुरूमिश्रा,सन्नी,जयमन बघेल आदि उपस्थित थे।