तकिया मजार शरीफ में उर्स को लेकर वॉलिंटियर संयोजकों की ली गई बैठक
Volunteer for Urs in Takiya Mazar Sharif meeting of coordinators
अम्बिकापुर। - सरगुजा जिले के अम्बिकापुर तकिया मजार शरीफ में होने वाले उर्स शरीफ 2024 की तैयारी को लेकर समस्त वॉलिंटियर एवं संयोजको की बैठक उर्स कमेटी सदर इरफान सिद्दीकी द्वारा लिया गया तकिया मजार शरीफ में उर्स का तारीख 20, 21 व 22 मई 2024 को निर्धारित किया गया है उर्स शरीफ को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्वक मनाये जाने के संबंध में सभी को समझाइए दी गई तथा पेयजल, विधुत ब्यवस्था साफ- सफाई, ट्रेफिक पुलिस स्वास्थ्य में सहयोग हेतु सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई।

इस बैठक में - सदर इरफान सिद्दीकी, फरहान सिद्दीकी, अफजल अंसारी अब्दुल लतीफ, समेत उर्स कमेटी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
