दोरनापाल में बंजारा समुदाय के लोगो ने विश्व बंजारा दिवस पर फलदार पौधारोपण कर विश्व बंजारा दिवस मनाया




सुकमा:- 8 अप्रैल को दोरनापाल में बंजारा समुदाय के लोगो ने विश्व बंजारा दिवस के शुभ अवसर पर विश्व बंजारा दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस दिन को खास बनाने के लिए बंजारा समुदाय के महिला एवं पुरुष मिलकर धर्म गुरु संत श्री सेवालाल महाराज जी के मंदिर पर पौधारोपण किया पौधारोपण करने के दौरान
उपस्थित महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राधा नायक,बुजी नायक,लक्ष्मी नायक, सरला नायक, सावित्री नायक, मीना नायक, ललिता नायक ,बलिराम नायक, जितेंद्र नायक, दोरनापाल युवा अध्यक्ष कृष्णा नायक, युवा उपाध्यक्ष थाउ नायक, लाल सिंह नायक, रमेश नायक, लक्ष्मण नायक, जगदीश नायक,संजय नायक उपस्थित रहे।
विश्व बंजारा दिवस मनाने का उद्देश्य
महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राधा नायक ने बताया की इस समाज ने पूरे देश को दिशा दिखाते हुए रसद के माध्यम से मानव जाति की सेवा करने का कार्य किया । विश्व बंजारा दिवस की शुरुआत हमारे पूर्वजों ने जिस तरीके से जगह -जगह कुआ, बावड़ी , तालाब आदि बनाकर जल की जो संरचना बनाई थी उन्ही रचनाओं से मानव पशु-पक्षी आदि अपनी प्यास बुझाते हैं। उस परंपरा को बनाए रखने और जल के महत्व को समझने के लिए विश्व बंजारा दिवस की शुरुआत की गई थी ।समाज के संत श्री सेवालाल महाराज ने कई वर्ष पूर्व यह भविष्यवाणी की थी, एक रुपए में एक कटोरी पानी मिलेगा । आज उस संत की बात सार्थक हो रही है । यह दिवस जल बचाने का संदेश देता है और भविष्य के लिए जल की उपयोगिता के महत्व को दर्शाता है।