मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में दिलाई गई मतदान की शपथ....जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का किया आग्रह...

मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में दिलाई गई मतदान की शपथ....जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का किया आग्रह...
मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में दिलाई गई मतदान की शपथ....जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का किया आग्रह...

छत्तीसगढ़ धमतरी.... स्वीप गतिविधियों के तहत बीते दिन हरदिहा साहू समाज भवन में मुंशी प्रेमचंद की 143 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित जनसमूहों को मतदान का महत्व बताया और मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर उपस्थित लोगो ने कैण्डल जलाकर निष्पक्ष मतदान करने का संदेश दिया...

             श्रीमती यादव ने मतदान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिन लोगो की 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र हो गई है, सबसे पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने, नाम, पिता,पति और पते में संशोधन करवाने और नाम स्थानांतरित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए ऑनलाईन पोर्टल में नाम पंजीयन करा सकते हैं...

              शपथ दिलाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए ये शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा एवं अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में हम मतदान करेंगे। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चे और कलाकार उपस्थित थे।