मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गयी तिरंगा रैली...

मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गयी तिरंगा रैली...
मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गयी तिरंगा रैली...

धमतरी ....कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, रैली में अधिकारी-कर्मचारियांे, शिक्षक- शिक्षिकाओं और स्कूली बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। तिरंगा रैली स्थानीय गांधी चौक से शुरू हुई, जो कि गोलबाजार, घड़ी चौक, भगवती लॉज, देवश्री टॉकिज रोड, शिव चौक, सेंचुरी गार्डन होते हुए पुनः गांधी चौक में समाप्त हुई...

    इस अवसर पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती यादव ने उपस्थितों को मतदान की शपथ दिलाई और 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित नाम कटवाने, संशोधन कराने, पता, पिता/पति का नाम सुधरवाने तथा नाम स्थानांतरित करने सहीत बिना किसी लालच, जाति, धर्म, भय के निष्पक्ष मतदान करने की समझाइस दी। वही संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने उपस्थितों से आग्रह करते हुए कहा कि चुनई-चिरई और सेल्फी जोन बनाया गया है, उसमें अपना तस्वीर लें और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के डीपी में लगाएं, ताकि इससे अधिक से अधिक लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम ने आभार प्रकट किया।इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी, खेल संघ के पदाधिकारी, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।