बस स्टैंड में लूट करने वाले आरोपी को कटघोरा पुलिस ने पकड़ा.....




नयाभारत कोरबा 21जून2022 शंकर सारथी पिता स्व.सहदेव सारथी उम्र 42वर्ष निवासी नवापारा रामपुर थाना करतला का दिनांक 20/06/2022 को पेशी में अपने मोटर सायकल से हाई कोर्ट बिलासपुर जा रहा था,रात्रि अधिक होने से करीब 09:30 बजे यात्री प्रतिक्षालय बस स्टेण्ड कटघोरा में पहुंचकर आराम कर रहा था कि रात्रि करीब 01:00 बजे एक व्यक्ति अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर पेंट के जेब में रखे 2400 रूपये को लूट लिया और वहां से फरार हो गया। शंकर सारथी ने इसकी सूचना कटघोरा थाने में दी, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 223/ 2022 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, प्रार्थी के बताए हुलिए के आधार पर संदेही को पकड़े तब वह अपना नाम राहुल रजक पिता मेलाराम रजक उम्र 19 वर्ष,संतोषी मंदिर के पीछे कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा का निवासी होना बताया,जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकारा आरोपी के पास से कुल 2400 रुपये बरामद हुआ। धारा 392 भादवि के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है ।