इस जिले के एसपी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को लगतार मिल रही सफलता... इस अभियान से प्रभावित होकर 43 नक्सलियों ने किया इस जिले एसपी के सामने आत्मसमर्पण




सुकमा -जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) एवं श्री योज्ञान सिंह , पुलिस उप महानिरीक्षक ( परिचालन सुकमा रेंज ) के मार्गदर्शन एवं श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) , व श्री ताशी ज्ञालिक कमांडेन्ट , 02 वाहिनी सीआरपीएफ , श्री कुलदीप जैन , कमांडेन्ट 226 वाहिनी सीआरपीएफ , श्री नवीन राणा , द्वितीय कमान अधिकारी 02 वाहिनी सीआरपीएफ , श्री अजीत कुमार भाटी , द्वितीय कमान अधिकारी 226 वाहिनी सीआरपीएफ , श्रीमति श्वेता राणा , डीसी आसूचना शाखा सीआरपीएफ के में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार - प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे " पुना नर्कोम अभियान " से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण , अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े विभिन्न थाना क्षेत्र के 43 नक्सलियों द्वारा आज एसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया गया है।
आत्मसमर्पित नक्सली के नाम इस प्रकार है - : 01 सोड़ी मुक्का ( मिलिशिया सदस्य ) , 02. माड़वी गंगा ( मिलिशिया सदस्य ) , 03. माड़वी बुधरा ( मिलिशिया सदस्य ) , 04. मड़कम मंगलू ( मिलिशिया सदस्य ) , 05. मड़कम आयता ( मिलिशिया सदस्य ) , 06 माड़वी भीमा ( मिलिशिया सदस्य ) 07 माड़वी हिड़में ( सीएनएम सदस्या ) , 08. माड़वी जोगी ( सीएनएम सदस्या ) , 09. कुहराम हुंगी ( सीएनएम सदस्या ) , 10 सोड़ी जोगी ( सीएनएम सदस्या 11. माड़वी कोसी ( जनमिलिशिया सदस्य ) , 12 माड़वी सुक्की ( जनमिलिशिया सदस्य ) , 13 माड़वी मुड़ा ( जनमिलिशिया सदस्य ) , 14 माड़वी हिड़मा ( डीएकेएमएस सदस्य ) 15. कवासी देवा ( डीएकेएमएस सदस्य ) , 16. कुंजाम देवा ( डीएकेएमएस सदस्य ) , 17 सोड़ी जोगा ( डीएकेएमएस सदस्य ) , 18 करटामी जोगा ( डीएकेएमएस सदस्य ) , 19. सोड़ी हिड़मा ( डीएकेएमएस सदस्य ) , साकिनान थाना गादीरास क्षेत्र , 20 रवा जोगी ( केएमएस सदस्या ) साकिन थाना फुलबगड़ी क्षेत्र , 21 पोड़ियामी लक्ष्मण ( मिलिशिया कमांडर , 01 लाख ईनामी छ 0 ग 0 शासन द्वारा ) 22. पोड़ियामी सुरेश ( सीएनएम सदस्य ) , 23 सोमडू राम मरकाम ( मिलिशिया सदस्य ) 24. बामन राम मरकाम ( मिलिशिया सदस्य ) साकिनान थाना तोंगपाल क्षेत्र , 25. हांदा कुंजाम ( मिलिशिया सदस्य ) , 26. हुंगा ( मिलिशिया सदस्य ) , 27 मड़काम देवा ( मिलिशिया सदस्य ) , 28 मुचाकी सुक्का ( मिलिशिया सदस्य ) , 29. मुचाकी सोनू ( मिलिशिया सदस्य ) , 30 माड़वी कोसा ( मिलिशिया सदस्य ) 31. मुचाकी आयता ( मिलिशिया सदस्य ) , 32. पदाम हिड़मा ( डीएकेएमएस सदस्य ) , 33 राजू यादव ( डीएकेएमएस सदस्य ) , 34 कवासी गुड्डी ( डीएकेएमएस सदस्य ) , 35 सोड़ी देवा ( डीएकेएमएस सदस्य ) , 36. मुचाकी हुंगा ( मिलिशिया सदस्य ) , 37. मुचाकी देवा ( डीएकेएमएस सदस्य ) , 38. माड़वी गंगा ( डीएकेएमएस सदस्य ) 39. माड़वी बुधरी ( केएमएस सदस्या ) , 40. माड़वी पार्वती ( केएमएस सदस्या ) , 41 माड़वी हिड़मा ( डीएकेएमएस सदस्य ) , 42 मुचाकी सुक्का ( डीएकेएमएस सदस्य ) , साकिनान थाना कुकानार क्षेत्र , 43. ओयम रामा ( मिलिशिया सदस्य साकिन थाना चिंतागुफा क्षेत्र के द्वारा आज दिनांक 20.10.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्री योज्ञान सिंह , पुलिस उप महानिरीक्षक ( परिचालन सुकमा रेंज ) , श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा , 02 वाहिनी सीआरपीएफ , श्री नवीन राणा , द्वितीय कमान अधिकारी 02 वाहिनी सीआरपीएफ , श्री अजीत कुमार भाटी , द्वितीय कमान अधिकारी 226 वाहिनी सीआरपीएफ , श्रीमति श्वेता राणा , डीसी आसूचना शाखा सीआरपीएफ , श्री ओम चंदेल अति . पुलिस अधीक्षक श्री इम्नातेम्सू अय्यर सहायक कमाण्डेंट 02 वाहिनी सीआरपीएफ , श्री रजत नाग , उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया ।
इस दौरान श्री परमेश्वर तिलकवार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा , श्री गिरिजा शंकर साव , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंटा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में निरी , रितेश यादव , थाना प्रभारी गादीरास , निरी 0 विजय पटेल थाना प्रभारी तोंगपाल , उप निरी . अशोक यादव थाना प्रभारी कुकानार , उप निरी . शैलेन्द्र दुबे थाना प्रभारी फुलबगड़ी का विशेष योगदान रहा है ।
समर्पण पश्चात् सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों व उनके साथ आए उनके परिवारजनों व ग्रामीणों का स्वास्थ टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण करवाकर दवाई वितरण किया गया । सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा ।
समर्पण करने आये सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों के साथ श्री सुनील शर्मा , पुलिस अधीक्षक सुकमा व अन्य अधिकारीगण सहित पत्रकार बंधु द्वारा एक साथ बैठकर भोजन किया गया