CG:ए.के.मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल बेमेतरा के संचालक को कलेक्टर ने जारी किये नोटिस ...03 दिवस के अंदर मांगा गया जवाब..देखिए जारी नोटिस




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा कलेक्टर ने ए के . मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल बेमेतरा के संचालक को नोटिस जारी किया गया है और तीन दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है
बता दे की बेमेतरा सिमगा रोड स्थित ए के मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल बेमेतरा में दिनांक 09 जून को अपरान्ह 5:30 बजे ईनामी नक्सली को गुप्त रूप से उसका नाम बदलकर उपचार हेतु भर्ती करने एवं प्रशासन तथा पुलिस को सूचना नहीं देते हुए अपराधी को संरक्षण प्रदान कर देश / प्रदेश को गंभीर खतरा में डालने का कृत्य किया गया है जिसके कारण संयुक्त टीम द्वारा हॉस्पिटल को सील बंदी की कार्यवाही करते हुए लायसेंस को निरस्त करने की अनुशंसा मय संदर्भित पत्र प्राप्त हुआ है
उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोपचार संबंधी अनुज्ञापन अधिनियम , 2010 ( क्र 23 सन् 2010 ) की धारा 18 की उप - धारा ( 1 ) तथा 19 विविध की उपकंडिका 2 के शर्तो तथा Unlawful Activities ( Prevention Act ) का स्पष्ट उल्लंघन है आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए आपके हॉस्पिटल का लायसेंस निरस्त किया जाए अतः उक्त के संबंध में कलेक्टर ने स्पष्टीकरण 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत कर जवाब समाधान कारक नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी