भिलाई नगर युवा विधायक के आगमन पर युवा कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत।




लखनपुर सितेश सिरदार:– छत्तीसगढ़ के सबसे युवा विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव के आगमन पर लखनपुर में युवा कांग्रेसियों ने दानिश रफीक के निर्देशानुसार आतिशबाजी ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ फूल माला से स्वागत किया,5 मार्च दिन शनिवार को युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लखनपुर नगर में भिलाई नगर विधायक के अंबिकापुर दौरे के बीच लखनपुर में पहुंचते ही युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने गाजे-बाजे फूल माला के साथ आतिशबाजी किया तथा बाइक रैली भी किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से प्रिन्स वर्मा, शेख़ आसिफ़ नूर(शानू), राहुल गुप्ता, सत्यम साहू,विकास गुप्ता,अंकित गर्ग,विवेक मुखर्जी, के आर कौशिक , मिथिलेश साहू, राजेंद्र साहू, सचिन साहू, शिवराज गुप्ता वीर बहादुर सिंह, संजय, कमल, मनोज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।