CG:देवरबीजा भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव तिवारी के नेतृत्व में आज बेमेतरा DM एवं SP को सौंपे ज्ञापन.. मामला नवीन पुलिस चौकी में पूर्व में लगे लोकार्पण शिलालेख को हटा दिया गया है




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:ग्राम देवरबीजा में नवीन पंचायत भवन में अस्थायी रूप से उद्धघाटन किया गया पुलिस चौकी पूर्व के सरकार द्वारा किए भूमिपूजन व लोकार्पण शिलालेख पत्थर गायब इसी विषयो के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 29 अप्रैल को चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौपे व 2 मई को पुलिस अधीक्षक व जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपे
बलराम पटेल ने बताया नवीन पंचायत भवन देवरबीजा में तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत के आतिथ्य व तत्कालीन विधायक अवधेश चंदेल के अध्यक्षता में दिनांक 15 दिसम्बर 2015 को नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया।जिसका भूमिपूजन व लोकार्पण का शिलालेख पत्थर भवन में लगाया गया था।जिसे षड्यंत्र पूर्वक चौकी उद्धघाटन के पूर्व हटा दिया गया है।
संजीव तिवारी ने कहा हमे पुलिस चौकी खुलने की कोई आपत्ति नही हम स्वागत करते है परंतु जब 29 अप्रैल को चौकी उद्धघाटन किया गया उस समय जिलाधीश व जिला अधीक्षक महोदय दोनों थे उनके पहले निरीक्षण भी किया गया यह कांग्रेस सरकार के द्वारा शिलालेख पत्थर को गायब कर देना एक नई परंपरा की शुरुवात है जिसका भारतीय जनता पार्टी घोर विरोध करता है ।हम चौकी प्रभारी जिलाधीश व जिला अधीक्षक महोदय को सारे गतिविधि से अवगत करा दिए है सभी ने आश्वासन दिया है कि शिलालेख पत्थर जहाँ लगा था हम वहां लगवा देंगे करके यदि यह कार्य 1सप्ताह में नही होता है तो हम चौकी घेराव व विधायक का पुतला दहन के साथ धरना में बैठेंगे
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, जिला पंचायत सभापति गोवेन्द्र पटेल,पूर्व उपाध्यक्ष विजय सुखवानी,सांसद प्रतिनिधि हेमलाल देवांगन,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,राकेश शर्मा,विकास तंबोली,संतोष देवांगन,निर्मल कुमार, आशीष सोनी,दीक्षांत साहू, निखिल साहू,लालू साहू,तुषार साहू,सुखीराम साहू,कोमल देवांगन, गणेश साहू, राजकुमार राजपूत, सरजू साहू, नंदलाल सलूजा, गिरवर साहू, भगत, तिलक, पुनित राम,सुंदर राजपूत, रघुनाथ राजपूत,दिनेश देवांगन रामसिंह यादव व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।