CG:भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना...ने ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बजट बताते हुए देश हित में प्रस्तुत इस बजट के लिए .. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को साधुवाद दिये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बजट बताते हुए देश हित में प्रस्तुत इस बजट के लिए .. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को साधुवाद दिये
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जहां पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई वही 140 करोड की जनसंख्या वाला भारत जो WHO और अन्य विश्व संगठन की निगाह में 10 साल पहले का भारत जो गरीबी में नंबर 1 निरक्षरता में नंबर 1 कुपोषण में नंबर 1 स्वच्छता की तरफ ध्यान ना देने वाला भारत मेडिकल साइंस की दृष्टिकोण से अविकसित भारत था उसी भारत ने मात्र 6 महीने में दो कोरोना वैक्सीन बनाकर भारत 140 करोड़ जनता की जान बचाई वहीं विश्व के अनेकों देशों को कोरोना वैक्सीन दवाइयां इंजेक्शन कीट आदि पहुंचा कर विश्व समुदाय का सहयोग किया और वही 80 करोड़ भारतीयों को पिछले 2 साल से लगातार प्रति यूनिट 5 किलो चावल 200 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन सहित हर वर्ग के लिए सुविधा उपलब्ध करा कर 1 साल में ही कोरोना पर जीत हासिल की जहां पड़ोसी देश श्रीलंका पाकिस्तान बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई और वही भारत की अर्थव्यवस्था चट्टान की तरह मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार आजादी के बाद सबसे ज्यादा बड़ा आत्मनिर्भर भारत की दिशा मोबाइल सहित रक्षा उपकरणों के निर्माण में स्वालंबी हो गया और आज देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी ने जो बजट प्रस्तुत किया है वाह सर्वहारा वर्ग के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वाला भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक बजट इस बजट में कृषि स्वास्थ्य शिक्षा पर्यटन सहित रोजगार पैदा करने वाला और अनेकों नई क्रांतिकारी योजनाओं की सौगात देने वाला बजट 80 करोड़ लोगों को 25 महीने तक लगातार की राशन योजना के अंतर्गत प्रति यूनिट 5 किलो चावल के लिए बजट में व्यवस्था की गई दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वैश्विक मंदी के बाद भी भारत का विकास दर 7% पीएम सुरक्षा के तहत 44 करोड लोगों को बीमा का लाभ 11.4 करोड़ किसानों को 2.2 लाख करोड़ किसान सम्मान निधि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से ज्यादा 6 हजार करोड़ मछुआरों के लिए पीएम मद से मत्स्य पालन योजना किसानों को खेती के लिए विशेष फंड की व्यवस्था 20 लाख करोड़ का कृषि ऋण बगवानी के लिए 22 सौ करोड़ करोड़ किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में डिजिटल विकास मिलेट मोटे अनाज के लिए ग्लोबल हब ग्रीन ग्रोथ सरकार की पहली प्राथमिकता भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन कृषि क्षेत्र में स्टोर क्षमता बढ़ाने के लिए बजट 157 नये नर्सिंग कॉलेज की स्थापना ICMR लैब की संख्या बढ़ाने के लिए बजट आकांक्षी जिलों में एवं 500 ब्लॉक के समुचित विकास के लिए बजट शहरों में नालों की सफाई की नई योजना एवं गांव में सुखा जिला कचरे की निष्पादन की योजना 48.8 करोड़ जनधन खाते एवं KYC की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए योजना साक्षरता के लिए NGO के साथ कार्यक्रम कॉपरेटिव सोसायटी की नेशनल डाटाबेस कार्यक्रम पीएम आवास योजना 66% बढ़ाकर 79 हजार करोड का फंड बनाकर करोड़ों गरीबों को पक्का मकान एकलव्य मॉडल विद्यालय की स्थापना और 38 हजार 8 सौ अध्यापकों की भर्ती पूंजीगत खर्चों के लिए 10 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ करने से पूरे क्षेत्र में क्रांति आ जाएगी रेलवे की 2.4 लाख करोड़ का बजट रेलवे की नई योजना के लिए 75000 करोड का बजट निजी क्षेत्र के जरिए 100 नई योजनाओं की पहचान 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट एवं वाटर वे पूरे देश में एक नया वातावरण बनेगा न्याय व्यवस्था के लिए 7 हजार करोड की अतिरिक्त राशि E न्यालय के लिए प्रभावित MSME के लिए रिफंड स्कीम MSME लघु उद्योग के लिए स्पेशल राहत पैकेज व्यवसायियों के लिए PEN मुख्य आधार PEN कार्ड को सामान्य पहचान पत्र बना दिया गया ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के लिए 7 सौ करोड़ रुपये।देखो अपना देश पर्यटन योजना की शुरुआत इससे घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा युवाओं को ग्लोबल स्तर की ट्रेनिंग 47 लाख युवाओ को 3 साल तक भत्ता देंगे व्यापारिक सुगमता के लिए 3 हजार अपराधिक कानूनों की समाप्ति महिला सम्मान वचन पत्र की शुरुआत 2 लाख की बचत पर 75% ब्याज दर बुजुर्गों के लिए बचत की सीमा 30 लाख रिटर्न के लिए नया आयकर फॉर्म 5 लाख की जगह 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं की बड़ी छूट देकर आम जनता को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया।