आल इंडिया सायकल राइडर योगेश मरकाम आल छत्तीसगढ़ राईड कर धमतरी पहुंचा...सायकल से राईड कर पूरा छत्तीसगढ़ में हसदेव बचाओ पर्यावरण बचाओ की संदेश छत्तीसगढ़ वासियों को दिया....




ओवर आल आल इंडिया का पहला आदिवासी युवा जिन्होंने आल इंडिया सायकल राइड कर ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया का संदेश पूर्व में पूरे भारत भ्रमण कर दे चुके हैं...
धमतरी...धमतरी जिले के आखरी छोर उड़िसा राज्य से लगे छोटे से ग्राम लिखमा के 24 साल के नवयुवक ने ऐसा करके दिखा दिया जिनका लोग कल्पना ही कर सकते हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि इंसान के अंदर कुछ और कर गुजरने की जुनून या जज़्बा हो तो दुनिया में कोई कार्य नामुमकिन नहीं है। योगेश मरकाम बारहवीं तक पढ़ाई करने के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किए हैं कुछ समय तक नर्सिंग क्षेत्र में जाब भी किया उसी दौरान उनके दिमाग में कुछ कर गुजरने की जिज्ञासा हुई और उन्होंने ऐसा सोच लेकर आए जो आज मिसाल बन कर आया है।26 मार्च 2022 को ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया की संदेश पहुंचाने पूरा हिंदुस्तान में राईड कर संदेश पहुंचाने छत्तीसगढ़ से तेलांगना होकर निकल पड़े और पूरा हिंदुस्तान में अच्छा संदेश पहुंचाए योगेश मरकाम ने 17000 कि. मि. सायकल राइड कर मिशाल कायम की।विगत साल दिसंबर 2023 में एक दफा पुनः एक नये अभियान के शुरुआत की छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगल को सुरक्षित रखने हसदेव बचाओ पर्यावरण बचाओ की संदेश लेकर सायकल से छत्तीसगढ़ की 33 जिलों में,3100 कि.मी. सायकल राईड कर छत्तीसगढ़ वासियों को संदेश दिया 13 मार्च को योगेश मरकाम धमतरी पहुंच गए हैं।सभी जिलों में उनका शानदार पहल को लेकर बहुत बढ़िया सम्मान भी मिला...
क्या कहते हैं योगेश मरकाम,,,लाईफ में कुछ और कर गुजरने की तमन्ना समाज और क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाना, पर्यावरण को संरक्षित रखना और इस मुहिम में यूथ को आगे लाना,जल जंगल को सुरक्षित रखना,,,
इस मुहिम में,,उनके माता पिता,बहनों के साथ क्षेत्र के प्रमुखों और उनके क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी और माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम का अहम मार्गदर्शन रहा है।
अगला कदम,, इंटरनेशनल सायकल राइड कर पर्यावरण बचाओ का संदेश अन्य देशों में पहुंचाने का संकल्प लिया है अगामी समय में श्रीलंका सायकल राइड का उद्देश्य बनाए हैं।