मस्तूरी के भट्टचौरा में एक ऐसा भी स्कूल है जहां शिक्षक डेढ़ महीने से हैं गायब ना एच एम को पता ना सी एस सी को जानकारी आखिर क्यों शिक्षक कर रहें इतनी लापरवाही पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी के भट्टचौरा में एक ऐसा भी स्कूल है जहां शिक्षक डेढ़ महीने से हैं गायब ना एच एम को पता ना सी एस सी को जानकारी आखिर क्यों शिक्षक कर रहें इतनी लापरवाही पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी के भट्टचौरा में एक ऐसा भी स्कूल है जहां शिक्षक डेढ़ महीने से हैं गायब ना एच एम को पता ना सी एस सी को जानकारी आखिर क्यों शिक्षक कर रहें इतनी लापरवाही पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भट्टचौरा में एक ऐसा भी स्कूल है जहां शिक्षक सुभाष चंद्र भारद्वाज डेढ़ महीने से लापता है वह लगातार स्कूल डेढ़ महीने से नहीं आ रहे हैं इसके पीछे क्या कारण है वह हेड मास्टर भी नहीं बता पा रहे हैं आपको बताते चले कि भट्टचौरा के प्राथमिक शाला में दिनेश कुमार सोनवानी हेड मास्टर हैं उनसे जब हमने बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि हमने इसकी जानकारी सीएससी को लिखित में दे दिया है कुछ दिनों पहले ही,जब हमने उनसे पूछा कि शिक्षक क्यों नहीं आ रहे हैं इसकी कोई जानकारी है तो उन्होंने कहा इसकी कोई जानकारी नहीं है ना ही उनसे कोई बात हो रही है वही सीएससी जितेंद्र वैष्णव बताते हैं कि हमने प्रधान पाठक के लिखित जानकारी देने से पहले ही उच्च अधिकारियों को इस विषय में अवगत करा दिया है और उनसे बातचीत होने की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि एक दिन वह बी ई ओ ऑफिस में उनसे मिले थे और तबीयत खराब होने की बात कही थी अब उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी है नहीं दी है यह हमारे संज्ञान में नहीं है पर हमको कोई जानकारी नहीं दिया गया है शिक्षक के द्वारा,मालूम हो कि भट्टचौरा के प्राथमिक शाला में बच्चों की दर्ज संख्या 380 है और सिर्फ चार शिक्षक ही यहां पदस्थ हैं जबकि एक शिक्षक डेढ़ महीने से लापता है मतलब तीन शिक्षक ही स्कूल में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं सरकारी नियमों की बात करें तो यहां लगभग 12 शिक्षकों की जरूरत है पर काम सिर्फ तीन शिक्षकों से ही चल रहा है एक शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं अब ऐसे में कैसे बच्चों का भविष्य गढ़ा जाए यही बड़ा सवाल है ?