CG Politics : सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा - प्रधानमंत्री जी भेदभाव क्यों? “मोदी की गारंटी” है तो पूरे देश को दे ये सुविधा.....
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक्स पोस्ट पर एक तस्वीर शेयर किया है। इस तस्वीर में गैस सिलेंडर को लेकर एक विज्ञापन दिखाई दे रहा है जिसमें 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही गई है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक्स पोस्ट पर एक तस्वीर शेयर किया है। इस तस्वीर में गैस सिलेंडर को लेकर एक विज्ञापन दिखाई दे रहा है जिसमें 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही गई है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है और केंद्र सरकार से मांग की है कि, राज्यों के साथ भेदभाव नहीं करते हुए पूरे देश में लोगों को 450 रुपए में सिलेंडर प्रदान करें।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है, प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है? ख़ैर, मोदी जी की गलत नीतियों के कारण देशवासी महंगाई से त्रस्त हैं यह तो उन्होंने स्वयं ही स्वीकार कर लिया है। अगर “मोदी की गारंटी” है तो पूरे देश में ₹450 में सिलेंडर दे दीजिए, जनता को केंद्र सरकार के प्रकोप से कुछ तो राहत मिलेगी ही।
ये है पूरा मामला
दरअसल, राजस्थान में अभी चुनावी माहौल है। 25 नवंबर को यहां चुनाव होगा। इससे पहले राजनीतिक पार्टियों ने जनता से कई वादे किए है। सीएम भूपेश ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें भाजपा का एक विज्ञापन दिखाई दे रहा है जिसमें मोदी की गारंटी में प्रदेश की जनता को 450 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही गई है। इसमें पीएम मोदी और राजस्थान के भाजपा नेताओं की तस्वीर भी लगी हुई है।