CG बंदरों दोस्ती का अनूठा नजारा VIDEO : बन्दर के अंतिम संस्कार में पहुंचा वानरों का पूरा झुण्ड…दूर से देखते रहे साथी का कफ़न-दफ़न,ये प्रेम देखकर आप भी हों जाएँगे भावुक...देखिए VIDEO...
बिलासपुर जिले बन्दर के अंतिम संस्कार में पहुंचा वानरों का पूरा झुण्ड…दूर से देखते रहे साथी का कफ़न-दफ़न




बिलासपुर : जिले के कोटा में बंदरों की दोस्ती की अनूठी तस्वीर देखने को मिली है। एक मृत बंदर का शव दफनाने के दौरान उसे देखने बंदरों की पूरी टोली पहुंच गई। बंदर एक जर्जर मकान के छत से साथी बंदर के शव को दफनाने की प्रक्रिया को देखते नजर आए।दरअसल, सामाजिक संगठनों को सूचना मिली थी कि कोटा के डाक बंगला चौक में स्थित न्यू जया इंटरप्राइजेज के सामने हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई है।
इसके बाद हिन्दू संगठनों की ओर से बंदर के शव को दफनाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान अपने साथी की अंतिम झलक पाने के लिए बंदरों का झुंड जमा हो गया।
देखते ही देखते मौके पर जर्जन मकान के छत पर बंदरों का झुंड जमा हो गया। सारे बंदर अपने साथी को अंतिम विदाई देने शव दफनाने तक बैठे रहे। इस दौरान नजारा भावुक करने वाला था। लोगों का कहना है ऐसा रिश्ता हमने कभी नहीं देखा। वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।