भाजयुमो उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन... डुमरिया से केवरा सड़क निर्माण जल्द शुरू नही हुआ तो करेंगे आंदोलन ...आये दिन हो रहे हादसे

संदीप दुबे✍️✍️✍️

भाजयुमो उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन... डुमरिया से केवरा सड़क निर्माण जल्द शुरू नही हुआ तो करेंगे आंदोलन ...आये दिन हो रहे हादसे
भाजयुमो उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन... डुमरिया से केवरा सड़क निर्माण जल्द शुरू नही हुआ तो करेंगे आंदोलन ...आये दिन हो रहे हादसे

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -  विकासखंड भैयाथान के अंतर्गत केवरा से डुमरिया पहुंच मार्ग वर्तमान में पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जबकि मार्ग बनवाने को लेकर सांसद प्रतिनिधि सौरभ साहू के द्वारा पिछले 1 साल से आवेदन निवेदन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है इसलिए 2 माह में इस सड़क पर दुर्घटना से 2 लोगों की मृत्यु कई लोगों को गंभीर चोटें आई है
बता दे डुमरिया से केवरा भैयाथान पहुंच मार्ग लगभग लगभग 17 किलोमीटर की हालत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है  साल पहले से उखड़े सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है आवेदन देने पर विभाग के द्वारा गिट्टी बालू डालकर खानापूर्ति कर दिया जाता है जबकि इस मार्ग पर 1 दर्जन से अधिक गांव जुड़ा हुआ है साथ ही रोजाना इस मार्ग पर हजारों वाहनों का आवागमन होता है दर्जनों ग्राम के मुख्य सड़क मानी जाती है। लेकिन एक से इस मार्ग सुधारीकरण नही किया गया ।
इसी वजह से  आज युवा नेता सौरभ साहू के नेतृत्व में कलेक्टर कल चेतावनी रूपी आवेदन दीया 10 दिवस के अंदर यदि सुधारीकरण का कार्य पूरा नही किया तो NH मार्ग पर चक्काजाम व आंदोलन किया जाएगा । इस बीच उजाला ठाकुर, संजय सिंह, ओम यादव, उपेंद्र यादव ,राजकुमार यादव उपस्थित रहे।