CG ब्रेकिंग: शिक्षक पति-पत्नी गिरफ्तार, 70 लोगों से 3 करोड़ की ठगी, पैसा डबल करने का देते थे लालच, फिर जो हुआ.....
Chhattisgarh Crime News, Teacher husband and wife arrested, defrauded 70 people of Rs 3 crore




Teacher husband and wife arrested, defrauded 70 people of Rs 3 crore
बस्तर। रूपये दुगना करने के नाम पर 70 लोगो से रकम गबन कर धोखाधड़ी करने वाले शिक्षक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पति पत्नी जगदलपुर में ही माध्यमिक शाला में टीचर है। आरोपियो के द्वारा अभिकर्ता बताकर डेली कलेक्शन,मासिक कलेक्शन कर वार्षिक भुगतान किया जाना बताकर सभी से रूपये लिया जा रहा था। कुल 3,03,12,808/- रूपये का गबन किया गया। जोगेन्द्र यादव, अरूणा यादव और उत्तम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
वेकेंटेश्वर राव निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जोगेन्द्र यादव उर्फ जूगनू पिता स्व. मयाराम यादव एवं उसकी पत्नि अरूणा यादव व भाई उत्तम यादव निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी लालबाग जगदलपुर के द्वारा शहर के विभिन्न शासकीय एवं गैर शासकीय, व्यापारियो से डेली कलेक्शन, मासिक कलेक्शन कर वार्षिक भुगतान में दुगुना रकम देना बताकर 70 लोगो से कुल 3,03,12,808/-रूपये सभी से जमा करवाये और अब तक धोखे में रखकर अभी तक रूपये वापस नहीं किया गया है। जोगेन्द्र ने कहा कि वो प्रभारी प्राचार्य है और उसकी पत्नि व्याख्याता के पद पर है।
जमा पैसे को किसी को न देकर अभिकर्ता जोगेन्द्र यादव उर्फ जूगनू, अरूणा यादव व उत्तम यादव के द्वारा राशि गबन कर अपराधिक दुर्विनियोग कर, हम सभी लोगो के साथ छल धोखाधाड़ी किया गया है, कि रिपोर्ट पर तीनो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धारा 409, 420, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपी जोगेन्द्र यादव उर्फ जूगनू, अरूणा यादव और उत्तम यादव को पकड़ा गया है।
पूछताछ करने पर बताये कि वर्ष 2021 में सभी लोगो से स्वंय को अभिकर्ता बताकर डेली, मासिक कलेक्शन कर वार्षिक भुगतान में रकम दुगना कर वापस देने की बता बोलकर राशि 3,03,12,808/- रूपये को लेकर वापस नहीं कर पाना स्वीकार किये है। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।