समाचार पत्र वितरक लखवानी ने बीमार बछड़े को पहुंचाया हॉस्पिटल

समाचार पत्र वितरक लखवानी ने बीमार बछड़े को पहुंचाया हॉस्पिटल

भीलवाड़ा। समाचार पत्र वितरण के दौरान समाचार पत्र वितरक गोभक्त किशोर लखवानी को गोविंद धाम सिंधुनगर के संत अर्जुनदास उदासीन ने फोन पर जानकारी देकर बताया कि दरबार के बाहर एक गाय का बच्चा बीमार अवस्था मे तड़प रहा है। वितरक लखवानी ने अपना समाचार पत्र वितरण का कार्य छोड़ के जिला पशु चिकित्सालय जाकर LSA महेश शर्मा को लाकर गाय के बछड़े का इलाज करवाया व बाद में नगर परिषद की एम्बुलेंस को सूचना देकर गाय के बछड़े को रामचंद गुरनानी, मुकेश डागर, शिवम बरेसा, जीवन चन्नाल आदि की मदद से हॉस्पिटल पहुँचाया।