CG- शर्मनाक: 4 साल की बच्ची से रेप.... खेलते वक्त अधेड़ ले गया घर... फिर किया दुष्कर्म.... ऐसे पता चला मामला.... अधेड़ गिरफ्तार......
Chhattisgarh crime news 4 year old minor girl raped Police Arrested




Chhattisgarh Crime News
बिलासपुर (Bilaspur)। 4 साल की बच्ची से रेप (4 year old girl raped) का मामला सामने आया है। खेलते वक्त अधेड़ घर ले गया। फिर दुष्कर्म किया। मामला बिलासपुर जिले के थाना सीपत (Police Station Sipat Bilaspur District) का है। आरोपी नरेन्द्र पाटनवार उम्र 50 वर्ष है। नाबालिक बच्ची (minor girl) उम्र 04 वर्ष के साथ बलात्कार (rape) की घटना सामने आई है। आरोपी नरेन्द्र पाटनवार को घटना की रिपोर्ट के 02 घंटे के अंदर गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
प्रार्थीया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि नरेन्द्र पाटनवार उम्र 50 वर्ष द्वारा उसकी नाबालिक लडकी उम्र 04 वर्ष के साथ गलत हरकत और छेडखानी किया जिससे बच्ची को असहनीय दर्द होने से पुछने पर बतायी की नरेन्द्र पाटनवार द्वारा गलत हरकत और छेडखानी किया गया है। आवेदन के अनुसार प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया और आरोपी को पकड़ने के लिए दबीश दी गई।
पुलिस की टीम दबीश देकर 02 घंटे से कम समय में आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। इस प्रकार थाना सीपत पुलिस ने नाबालिक बच्ची उम्र 04 वर्ष के साथ गलत हरकत एवं छेडखानी (misbehavior and molesting) करने वाले आरोपी को 02 घंटे के अन्दर गिरफ्तार (Arrested) किया है।