CG- गुरूजी गिरफ्तार: पुलिस ने रेड कार्यवाही कर UP से गैंग के मुख्य सरगना को पकड़ा, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान
CG crime news, Guruji arrested, Police conducted raid and caught the main gang leader from UP




नयाभारत डेस्क। ब्राउन शुगर तस्करी का मुख्य सरगना तस्करों के मध्य गुरूजी के नाम से मशहुर था। प्रमोद शर्मा को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। ब्राउन शुगर के खिलाफ मुंगेली पुलिस ने end-to-end कार्यवाही की। मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा अब तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ब्राउन शुगर की तस्करी कर चुका है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नशे के अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्देश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर संजीव शुक्ला (भापुसे) के दिशा-निर्देश एवं SP भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में ASP पंकज पटेल के पर्यवेक्षण में जिले के साइबर सेल की टीम एवं थाना जरहागांव को मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त हुई थी कि सफेद रंग के अर्टिगा वाहन में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुये मुंगेली की तरफ आने वाले हैं। सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर 05 आरोपियों से 46 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर को जो उत्तर प्रदेश राज्य के बनारस से लाये थे बरामद कर अपचारी बालक सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था।
पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा अपने गैंग से मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा उर्फ पप्पू महराज पिता ओंकार नाथ शर्मा उम्र 64 साल निवासी लोधीपुर, थाना जमानिया जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश को बताये। इस महत्वपूर्ण जानकारी पर तत्काल SP द्वारा निरीक्षक संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक टीम मुख्य आरोपी की तलाश में बनारस उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपियों द्वारा बताये गये पते पर रेड कार्यवाही की गई। जिसमें गैंग का मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा को पूछताछ के लिये घेराबंदी कर पकड़ा गया।
मुख्य सरगना को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिये मुंगेली लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा गैंग ऑपरेट करना कबूल किया तथा बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से अवैध ब्राउन शुगर का तस्करी मेरे नेतृत्व में कराया जाता रहा है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिले जैसे बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा में भी ब्राउन शुगर की तस्करी करना भी आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।