CG- महिला पर डॉक्टर ने की थप्पड़ों की बारिश VIDEO: BP लो होने पर इलाज कराने आई थी महिला मरीज, शराब के नशे में डॉक्टर ने महिला को मारे थप्पड़ पे थप्पड़, फिर जो हुआ, देखें वीडियो......
Chhattisgarh News, Drunk doctor slaps patient woman, Video Viral, Korba: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पर डॉक्टर ने थप्पड़ों की बारिश कर दी. मामला कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज का है. शराब के नशे में डॉक्टर ने महिला को तमाचे जड़ दिए. बेटे ने बार-बार इसका विरोध किया. इसके बावजूद वह नहीं माना और एक के बाद एक थप्पड़ जड़े. अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.




Chhattisgarh News, Drunk doctor slaps patient woman, Video Viral
Korba: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पर डॉक्टर ने थप्पड़ों की बारिश कर दी. मामला कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज का है. शराब के नशे में डॉक्टर ने महिला को तमाचे जड़ दिए. बेटे ने बार-बार इसका विरोध किया. इसके बावजूद वह नहीं माना और एक के बाद एक थप्पड़ जड़े. अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
महिला की तबीयत बिगड़ गई. उसे BP लो होने की शिकायत थी. परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर आए. रात के वक्त कैजुअल्टी ड्यूटी पर डॉ. गणेश कंवर मौजूद था. महिला का इलाज करने डॉ.गणेश ही आया. महिला को बेड़ पर लेटा दिया गया था. लेकिन डॉक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ना ही शुरू कर दिया. कहने लगा कि क्यों इतना पी ली है. उस वक्त महिला का बेटा श्याम कुमार डॉक्टर को बोला कि साहब मेरी को मां मत मारिए. देखें वीडियो.....
फिर भी वह नहीं माना और उसे कई थप्पड़ जड़ दिए. बाद में महिला को अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया. अभी उसका इलाज जारी है. कहा जा रहा है कि जिस वक्त डॉक्टर ने महिला को मारा, उस वक्त वह होश में ही नहीं थी. बताया जा रहा है कि महिला ने भी शराब पी रखी थी. जिस वजह से उसका ब्लड प्रेशर डाउन हुआ.