CG में राहुल गांधी LIVE: राहुल गांधी के द्वारा शिलान्यास, शुभारंभ एवं राशि अंतरण कार्यक्रम.... राहुल गांधी ने की "तारीफ".... CM बोले, "लोग बहुत उत्साहित हैं आपके स्वागत के लिए".... देखें पूरा कार्यक्रम LIVE एक क्लिक में......




...
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर के साइंस कॉलेज पहुंच गए हैं। यहां वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदर्शनी देखने निकले हैं। इस दौरान बस्तर के कलाकारों ने उनका गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। वहां बस्तर गैलरी में बने दंतेश्वरी माई मंदिर में राहुल गांधी ने माथा टेका। इससे पहले सुबह 11.50 बजे उनका विशेष विमान से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा, जन नेता माननीय राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर स्वागत है। इस दौरान मंत्रिमंडल के सदस्य भी स्वागत के लिए मौजूद रहे।
सांसद राहुल गांधी जी का साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर डोम में आदिवासी परम्परा और रीति से उनका तिलक लगाकर तथा बाइसन मुकुट पहनकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साथ रहे।सांसद राहुल गांधी ने बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी और पूज्य आंगा देव की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।