102 साल के बुजुर्ग को 15 साल की सजा: नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने वाले 102 साल के बुजुर्ग दोषी साबित.... कोर्ट ने सुनाई 10 साल की कठोर सजा और 5 साल की साधारण सजा.... मुआवजा देने और फाइन भरने का भी आदेश......

102-year-old man sentenced to 15 years for sexually abusing minor girl

102 साल के बुजुर्ग को 15 साल की सजा: नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने वाले 102 साल के बुजुर्ग दोषी साबित.... कोर्ट ने सुनाई 10 साल की कठोर सजा और 5 साल की साधारण सजा.... मुआवजा देने और फाइन भरने का भी आदेश......

...

डेस्क। नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने वाले 102 साल के बुजुर्ग को 15 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने 10 साल की कठोर सजा और 5 साल की साधारण सजा सुनाई। 2018 में नाबालिग के साथ यौन शोषण के दोषी साबित हुए। तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में नाबालिग का यौन शोषण करने वाले बुजुर्ग को कोर्ट ने 15 साल की सजा सुनाई है। घटना करीब 4 साल पुरानी है। कोर्ट ने नाबालिग का यौन शोषण करने वाले 102 साल के दोषी के परशुरामन को 15 साल की सजा सुनाई है। 

 

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि दोषी को 10 साल की कठोर सजा और 5 साल की साधारण सजा दी जाती है। दोषी ने 2018 में एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया था। तिरुवल्लुर की महिला कोर्ट ने दोषी को पीड़ित महिला को 45 हजार रुपए का मुआवजा देने और 5000 का फाइन भरने का भी आदेश दिया है। इससे पहले दिल्ली में एक 60 साल के रिटायर्ड IB अधिकारी के खिलाफ 17 साल की नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप लगा था।