CG- कारोबारी की दर्दनाक मौत: ओपन जीप में परिजनों के साथ मंदिर जाने निकला था कारोबारी.... पीछे से आई गाड़ी ने मार दी टक्कर.... सड़क हादसे में कारोबारी की मौत.... घायलों का इलाज जारी......

The businessman had gone out to the temple with his family members in an open jeep dies in road accident

CG- कारोबारी की दर्दनाक मौत: ओपन जीप में परिजनों के साथ मंदिर जाने निकला था कारोबारी.... पीछे से आई गाड़ी ने मार दी टक्कर.... सड़क हादसे में कारोबारी की मौत.... घायलों का इलाज जारी......

...

रायपुर। एक कारोबारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये घटना अभनपुर में हुई। टक्कर के बाद ओपन जीप की ड्राइविंग सीट पर बैठे कारोबारी के शरीर का आधा हिस्सा जीप में फंसा है और सिर सड़क पर टकराकर फट गया है। जीप में बैठे उसके तीन परिजनों को भी चोटें आईं हैं। हादसे में जिस एसयूवी ने जीप को टक्कर मारी उसमें बैठे तीन लोग भी घायल हैं। सभी को अभनपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जीप चला रहे शिवशंकर उर्फ तुलसी की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे जुगेश जंघेल, राजा जंघेल और यतिन्द्र जंघेल भी घायल हो गए। 

पुलिस ने ब्रेजा के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है, मगर उसके भी घायल होने की वजह से जांच आगे नहीं बढ़ी है। घायलों के सामान्य होने के बाद उनके बयान लिए जाएंगे। मृतक के भाई ने बताया कि वो लोग रायपुर से धमतरी के अंगारमोती मंदिर जाने निकले थे। हादसे का शिकार हुए रायपुर के व्यवसायी संजय जंघेल उर्फ संजू हैं। ये परिवार के साथ रायपुर में स्टेशन रोड़ लोधीपारा में रहते हैं। ओपन जीप इनका छोटा भाई शिव शंकर ऊर्फ तुलसी जंघेल चला रहा था। सात पारा पेट्रोल पम्प के पहले पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ब्रेजा के ड्राइवर ने ओवरटेक करते हुए ओपन जीप को टक्कर मार दी।