CG- नाबालिग भी घूम रहे कट्टा लिए: स्कूल जाने की उम्र में कट्टा लेकर घूमता था नाबालिग.... अब पकड़ा गया.... जेब से तीन गोलियां भी मिलीं.... दो कट्टे और 6 जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार.....
Used to carry a pistol at school age Now caught three bullets were also found in his pocket




...
रायपुर। देशी कट्टा के साथ एक आरोपी एवं एक अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एवं अपचारी बालक से देशी कट्टा 02 नग एवं 03-03 नग कारतूस बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अवैध कार्य करने वालो पर नकेल कसने के लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जिस पर एएसपी तारकेश्वर पटेल एवं सीएसपी विधानसभा उदयन बेहार के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध शस्त्र रखने वाले के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतू अभियान चलाया गया है।
इसी तारतम्य मे थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र रखने वालो के विरूध्द मुखबीर की सूचना पर भावना नगर हीरा होटल पेट्रोल पम्प के पास अपचारी बालक द्वारा अवैध रूप से अपने कमर मे देशी कटटा रखा मिला एवं पेन्ट के जेब में 03 नग कारतूस रखा मिला एवं चण्डी नगर में आरोपी कामरान अली पिता कासम अली उम्र 25 वर्ष साकिन चण्डी नगर थाना खम्हारडीह रायपुर के पास कमर के पीछे देशी कटटा रखा मिला एवं पेन्ट के जेब में 03 नग कारतूस रखा मिला उक्त 02 नग कटटा एवं 06 नग कारतूस कुल किमती को जप्त कर धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से कट्टा प्राप्ति के संबंध के पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
1.कामरान अली पिता कासम अली उम्र 25 वर्ष निवासी चंडीनगर थाना खम्हारडीह
2.अपचारी बालक
जप्त सामग्री
2 नग देसी कट्टा और 6 नग कारतूस