CG ब्रेकिंग: 400 लोगों पर पुलिस का एक्शन.... 100 गाड़ियां जब्त.... कट मारकर या तीन-चार लड़कों को लादकर बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई.....

Police action on 400 people bike riders by cutting or loading three or four boys 100 vehicles seized

CG ब्रेकिंग: 400 लोगों पर पुलिस का एक्शन.... 100 गाड़ियां जब्त.... कट मारकर या तीन-चार लड़कों को लादकर बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई.....

...

रायपुर। यातायात पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। नियमों का उल्लंघन कर सुगम यातायात व्यवस्था में ब्यावधान उत्पन्न करने वाले उपद्रवी वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने विशेष अभियान कार्यवाही की। रायपुर पुलिस ने नशे की हालत में ड्राइव करने वालों, कट मारकर या तीन-चार दोस्तों को बाइक पर बिठाकर ड्राइव करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। अब हर रोज शाम के वक्त ऐसे लोगों की खास धर पकड़ की जा रही है। पिछले 24 घंटे में 400 लोगों के खिलाफ यातायात नियमों का पालन न करने के मामले में कार्रवाई की गई है। 

करीब 100 बाइक्स को जब्त भी किया गया है। शहर के 12 प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात पुलिस के 150 से अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बैरिकेडिंग कर विशेष अभियान चलाया गया। करीब 400 उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध की अभियान के तहत कार्रवाई की गई। 34 नशेड़ी वाहन चालको का प्रकरण कोर्ट भेजने की तैयारी है। करीब 100 वाहनो को जप्ती की कार्यवाही किया गया। यातायात रायपुर राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए लगातार विशेष अभियान कर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही है। 

इसी क्रम में शहर के प्रमुख 12 चौक चौराहों पर चेकिंग लगाई गई। उक्त अभियान यातायात पुलिस रायपुर के 150 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गए थे। जिनके द्वारा नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले नशे की हालत में वाहन चलाने वाले दोपहिया में तीन सवारी तथा पटाखों की आवाज करने वाले साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चलानी कारवाही किया गया। 

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने एवं नियमों का उल्लंघन कर स्वयं तथा दूसरों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर यातायात रायपुर के अधिकारियों द्वारा शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर सरप्राइज चेकिंग लगाकर उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर लगातर कारवाही की जा रही है। 

इसी क्रम में शहर के फुंडहर चौक, वीआईपी टर्निंग, तेलीबांधा चौक, अमलीडी चौक, सिद्धार्थ चौक, आमानाका थाना के सामने, गोल चौक डीडी नगर, लाखे नगर चौक, भारत माता चौक, पंडरी थाना के सामने एवं अनुपम नगर चौक पर बैरिकेटिग कर अभियान चलाया गया जिसमें यातायात पुलिस के 150 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिनके द्वारा करीब 400 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

साथ ही नशे के हालत में पाए गए 34 वाहन चालकों का प्रकरण निराकरण हेतु माननीय न्यायालय भेजने की तैयारी की जा चुकी हैं। उक्त अभियान कार्यवाही में 100 वाहनो को जप्त किया गया है। राजधानी रायपुर में चलने वाले वाहन चालकों से अपील है कृपया यातायात नियमों का पालन करें, नशे की हालत में वाहन कदापि ना चलाएं, लापरवाही पूर्वक स्टंट करते वाहन ना चलाएं, दो पहिया में तीन सवारी ना चले रॉन्ग साइड वाहन ना चलाएं स्वयं तथा दूसरों के जीवन के लिए खतरा उत्पन्न में ना करें इससे जानमाल की हानि हो सकती है साथ ही मोटर यान अधिनियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने के परिणाम स्वरूप भारी जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।