सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत जगदलपुर के 15 शक्ति केंद्रों में किया गया कार्यक्रम




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया कार्यक्रम
जगदलपुर। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत जगदलपुर के 15 शक्ति केंद्रों में सोमवार को कार्यक्रम किया गया।जिसमे महाराजा प्रवीण चंद भजदेव,भगत सिंह,प्रतापदेव,श्यामा प्रसाद मुखर्जी,स्वामी विवेकानंद,माता संतोषी,भीमराव अम्बेडकर,शांति नगर,पंडित सुंदर लाल शर्मा,संजय गांधी,गंगा नगर,रमैय्या,पंडित दीनदयाल उपाध्याय,गुरुगोविंद सिंह वार्ड शक्तिकेन्द्र पर कार्यक्रम किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से किरण देव,संतोष बाफना,श्रीनिवास मद्दी,कमल चंद भजदेव,श्रीधर ओझा,योगेंद्र पांडेय,श्रीनिवास मिश्रा,रामाश्रय सिंह,दीप्ति पांडेय,ब्रिजेश सिंह भदौरिया,रजनीश पाणिग्रही,संजय पांडे अतिथि के रूप अलग अलग शक्ति केंद्रों में उपस्थित थे।
प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा देश के यशस्वी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र की सरकार ने कल 30 मई को 07 वर्ष का कार्यकाल सफलतापुर्वक पूर्ण किया है। इस बीच देश ने अनेकों कीर्तिमान आयाम तय किये है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं ने देश को विकास की दौड़ में अग्रिम पंक्ति में ला कर विश्व के मानचित्र में खड़ा कर दिया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन का लक्ष्य लेकर हमारे सभी पदाधिकारी सभी जनप्रतिनिधि हमारे ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता इस कोरोना काल मे जरूरतमंदों में बीच जाकर लॉक डाउन और एसओपी गाइडलाइन का पालन करते हुए उन्हें खाद्य सामग्री,मास्क,सेनेटाइजर,ऑक्सीमिटर,थर्मामीटर,भाप लेने वाली मशीन सहित स्वक्षता अभियान को भी सेवा ही संगठन कार्ययोजना में शामिल किया है।
भाजपा छत्तीसग्रह के 4621 शक्तिकेन्द्रों में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संप्पन किया है।शक्ति केंद्र प्रभारियों में नरसिंग राव,शैलेन्द्र सिंह भदौरिया,आर्येन्द्र सिंह आर्य,संग्राम सिंह राणा,राकेश तिवारी,आशुतोष पाल,अभय दीक्षित,दिगम्बर राव,कमल पटवा,अली खान,प्रकाश झा,शशिकांत पाठक,परेश टाती,अतुल सिम्हा,शशि नाग,रोशन झा,गणेश काले,अविनाश श्रीवास्तव,रीना घोष,निर्मल पाणिग्रही,मोतीराम बघेल,लक्ष्मी कश्यप,आलोक अवस्थी,संभु नाग,ममता पोटाई,त्रिवेणी रंधारी,राजपाल कशेर,संजय चंद्राकर,दीपिका शोरी,माहेश्वरी ठाकुर, लोकेश राव,उमेश वानखेड़े,संतोष बाजपाई,सुरेश मिश्रा,सुरेश कश्यप,बंटू पांडेय,बृजेश शर्मा,परितोष मंडल,श्यामसुंदर बघेल,नरेश कोरी,रोहित खत्री,लाला किशोर महावर,धीरज मेहरा,सुधा मिश्रा,दसरथ गुप्ता,धनसिंग नायक,राम कुमार मंडावी,अर्जुन गुप्ता,लतिप सुता,इंद्रा सिन्हा,रितेश सोनी,मनोज जंगम,ढाकेश्वरी पांडेय,जी रमेश,सुप्रियो मुखर्जी,के संतोषी,आनंद राव,अनिल राव,विक्की,रवि कश्यप,तानिष जैन,अमर झा,अजय साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।