CG:वर्षों से मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों को मिला भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र:विधायक आशीष छाबड़ा

CG:वर्षों से मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों को मिला भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र:विधायक आशीष छाबड़ा
CG:वर्षों से मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों को मिला भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र:विधायक आशीष छाबड़ा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत आयोजित भवन अनुज्ञा  वितरण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल... कार्यक्रम की अध्यक्षता शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा ने की.

इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि हर इंसान को अच्छा जीवन जीने का हक है. शासन इसी भावना को ध्यान में रखते हुए गरीबों के लिए पक्का मकान बनाने के संकल्प के साथ यह योजना लागू किया है. राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना के लिए बहुत ही संवेदनशीलता के साथ काम किया है. सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए शीध्र काम करने को प्रेरित किया गया. अब मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए इसकी राह आसान हो गई है।शहर के सभी 21 वार्डो के 415 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान के तहत स्वीकृत भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र व नक्शा प्रदान किया गया। अब हितग्राही अपने आवास के लिए निर्माण कार्य को प्रारंभ कर पाएंगे। काफी समय से हितग्राहियों को इस पल का बेसब्री से इंतजार था, कि कब उनका नाम मकान बनाने के लिए सूची में शामिल हो सके और कब उन्हें अपने सपनों का घर बनाने के लिए भवन अनुज्ञा मिल सके,आज सभी हितग्राहियों का सपना साकार होते हुए भवन अनुज्ञा वितरण कर सभी को मकान निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बधाई, इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, पंचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, मनोज शर्मा सभापति,श्रीमती रश्मि मिश्रा सभापति, आशीष राम ठाकुर सभापति,श्रीमती रानी सेन पार्षद, नीलू राजपूत पार्षद,राजू साहू पार्षद, शकर चौहान एल्ड्रमैन, प्रशांत तिवारी एल्ड्रमैन, घनश्याम देवांगन पार्षद,साधेलाल बघेल पार्षद, सोमनाथ ध्रुव पार्षद,वाहिद रवानी पूर्व पार्षद सहित नगरवासी /हितग्राहीगण रहे उपस्थित